केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के परास्नातक पाठ्यक्रमों में मौके पर ही प्रवेश

By भाषा | Updated: October 1, 2021 15:21 IST2021-10-01T15:21:02+5:302021-10-01T15:21:02+5:30

On-the-spot admission in Masters courses of Kerala Digital University | केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के परास्नातक पाठ्यक्रमों में मौके पर ही प्रवेश

केरल डिजिटल विश्वविद्यालय के परास्नातक पाठ्यक्रमों में मौके पर ही प्रवेश

तिरुवनंतपुरम, एक अक्टूबर केरल डिजिटल विश्वविद्यालय (डीयूके) परास्नातक पाठ्यक्रम की खाली बची सीटों पर ऑनलाइन माध्यम से छह अक्टूबर को मौके पर ही प्रवेश देगा, जिनमें आरक्षित वर्ग की सीटें भी शामिल हैं।

विश्वविद्यालय ने एक बयान में बताया कि कंप्यूटर विज्ञान और अभियांत्रिकी में एमटेक, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में एमटेक, इकोलॉजिकल इन्फॉर्मेटिक्स में विशेषज्ञता के साथ इकोलॉजी में एमएससी,कंप्यूटर विज्ञान में एमएससी और ई-गवर्नेंस में पीजी डिप्लोमा के पाठ्यक्रम की खाली बची सीटों पर मौके पर ही प्रवेश दिया जाएगा।

डीयूके का परिसर तिरुवनंतपुरम के टेक्नोसिटी में है और यह परिसर में भी परास्नातक पाठ्यक्रमों की पेशकश करता है। इसकी स्थापना केरल सरकार ने की है। बयान के मुताबिक विद्यार्थी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण चार अक्टूबर दोपहर दो बजे तक करा सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On-the-spot admission in Masters courses of Kerala Digital University

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे