केजरीवाल के आदेश पर अपने ही विधायक को बीजेपी के नाम पर फोन करवाए गए थे- योगेंद्र यादव

By शिवेंद्र राय | Published: August 25, 2022 02:47 PM2022-08-25T14:47:13+5:302022-08-25T14:48:50+5:30

पूर्व आप नेता परमजीत सिंह कात्याल का समर्थन करते हुए योगेंद्र यादव ने कहा है कि केजरीवाल द्वारा भाजपा का नेता बनकर अपने ही विधायकों को फोन कराने की बात पूरी तरह सच है। योगेंद्र यादव ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल के आदेश पर दिसंबर 2013 में अपने ही विधायक को बीजेपी के नाम पर फोन करवाए गए थे। ऐसी करतूतों के कारण हम लोगों का आप नेतृत्व से मोहभंग हुआ था।

On the orders of Arvind Kejriwal his own MLA was called in the name of BJP Yogendra Yadav | केजरीवाल के आदेश पर अपने ही विधायक को बीजेपी के नाम पर फोन करवाए गए थे- योगेंद्र यादव

आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव

Highlightsयोगेंद्र यादव ने किया परमजीत सिंह कात्याल का समर्थनदिसंबर 2013 में अपने ही विधायक को बीजेपी के नाम पर फोन करवाए गए थे- योगेंद्र यादवपरमजीत सिंह कात्याल हरियाणा में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता परमजीत सिंह कात्याल का एक वीडियो वायरल हो रहा है।इस वीडियो में परमजीत सिंह कात्याल स्वीकार कर रहे हैं कि उन्होंने भाजपा नेता बनकर अपनी ही पार्टी के नेताओं को पाला बदलने के लिए लालच दिया। भाजपा ने भी परमजीत सिंह कात्याल का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पूर्व आप नेता  कह रहे हैं कि उन्होंने ही बीजेपी नेताओं के नाम पर फोन किया। भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पर हमलावर है। 

अब आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने भी ट्वीट करके कहा है कि जब परमजीत ने उनसे यह बात बताई थी तो उन्होंने पूछताछ की और पाया कि उनका दावा सच है। योगेंद्र यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, "परमजीत जी ने 7 साल पहले इस घटना के बारे में मुझे जानकारी दी थी। तब मैंने पूछताछ की और पाया कि उनकी बात पूरी तरह सच है। अरविंद केजरीवाल के आदेश पर दिसंबर 2013 में अपने ही विधायक को बीजेपी के नाम पर फोन करवाए गए थे। ऐसी करतूतों के कारण हम लोगों का आप नेतृत्व से मोहभंग हुआ था।"

क्या है मामला

कथित शराब घोटाले में घिरी आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार ने बीजेपी पर 'ऑपरेशन लोटस' चलाकर उसके विधायकों को तोड़ने का आरोप लगाया। आम आदमी पार्टी  के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अरविंद केजरीवाल का एक पुराना वीडियो दिखाया। वीडियो में केजरीवाल भाजपा नेताओं की ओर से आप विधायकों को खरीदने की कोशिश का दावा करते हुए स्टिंग ऑपरेशन किए जाने की बात कहते हैं। आप के इसी वीडियो के जवाब में भाजपा की तरफ से परमजीत सिंह कात्याल का वीडियो जारी किया गया था।

इस पूरे मामले पर परमजीत सिंह कात्याल ने समाचार चैनल आजतक से बातचीत के दौरान बताया, "आप के ही एक पुराने नेता ने यह इंटरव्यू किया था। मनीष रायजादा नाम के व्यक्ति आम आदमी पार्टी के विदेश विंग के अध्यक्ष थे, वह चंदा  एकत्रित करते थे और अरविंद केजरीवाल को भेजते थे। उन्होंने चंदा चोर नाम से एक डॉक्युमेंट्री बनाई थी, उसमें मेरा भी इंटरव्यू था, योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण, कुमार विश्वास और साजिया इल्मी का भी इंटरव्यू था, उसी में से यह क्लिप लिया गया है।"
  
परमजीत सिंह कात्याल ने बताया कि 2013 में उनसे कहा गया था कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को फोन करके कहें कि वह गडकरी और अरुण जेटली के ऑफिस से बोल रहे हैं। खुद को जेटली और गडकरी का आदमी बताते हुए आप नेताओं को 35 लाख रुपए देने का वादा करने को कहा गया था। बता दें कि परमजीत सिंह कात्याल हरियाणा में पार्टी के जनरल सेक्रेटरी रह चुके हैं।

Web Title: On the orders of Arvind Kejriwal his own MLA was called in the name of BJP Yogendra Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे