कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सीडीएस ने किया कारगिल में द्रास सेक्टर पर नियंत्रण रेखा का दौरा

By भाषा | Published: July 25, 2021 09:05 PM2021-07-25T21:05:29+5:302021-07-25T21:05:29+5:30

On the eve of Kargil Vijay Diwas, CDS visited the Line of Control in Dras sector in Kargil | कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सीडीएस ने किया कारगिल में द्रास सेक्टर पर नियंत्रण रेखा का दौरा

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर सीडीएस ने किया कारगिल में द्रास सेक्टर पर नियंत्रण रेखा का दौरा

नयी दिल्ली, 25 जुलाई प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) विपिन रावत ने वर्तमान सुरक्षा स्थिति और अभियानगत तैयारी की समीक्षा करने के लिए कारगिल दिवस से एक दिन पहले रविवार को कारगिल जिले के द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों का दौरा किया।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कारगिल विजय दिवस की 22 वीं वर्षगांठ पर सोमवार को द्रास का दौरा करेंगे और 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा दिखाये गये अदम्य साहस एवं उनके द्वारा दिये गये सर्वोच्च बलिदान के प्रति कारगिल युद्ध स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

वर्ष 2019 में खराब मौसम के चलते राष्ट्रपति कारगिल विजय दिवस समारोह में हिस्सा नहीं ले पाये थे और उन्होंने श्रीनगर के बदामीबाग में सेना की 15वीं कोर के मुख्यालय में युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करके ही वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी थी।

सेना ने ट्वीट किया , ‘‘सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने द्रास सेक्टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्र का दौरा किया और वर्तमान सुरक्षा स्थिति एवं अभियानगत तैयारी की समीक्षा की। ’’

उसने कहा, ‘‘ सीडीएस ने सैनिकों के साथ बातचीत की और उनके ऊंचे मनोबल के लिए उन्हें बधाई दी एवं उन्हें दृढ एवं अटल रहने की प्रेरणा दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On the eve of Kargil Vijay Diwas, CDS visited the Line of Control in Dras sector in Kargil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे