लाइव न्यूज़ :

दशहरा रैली पर बॉम्बे हाईकोर्ट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को मिली शिकस्त पर एनसीपी ने कहा, 'कोर्ट ने शिवसेना के साथ सही न्याय किया'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: September 23, 2022 22:47 IST

बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली दशहरा रैली के फैसले का स्वागत करते हुए एनसीपी ने मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में उद्धव गुट को सालाना दशहरा रैली की अनुमति देकर कोर्ट ने सिद्ध कर दिया है कि असली शिवसेना उद्धव ठाकरे के साथ है।

Open in App
ठळक मुद्देएनसीपी ने शिवाजी पार्क की दशहरा रैली के संबंध में बॉम्बे हाईकोर्ट के दिये फैसले का स्वागत कियाबॉम्बे हाईकोर्ट ने इस मामले में सही फैसला देकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ न्याय किया हैदशहरा पर जिन्हें मुख्यमंत्री शिंदे का भाषण सुनना हो, वे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स जा सकते हैं

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली दशहरा रैली के संबंध में उद्धव ठाकरे के पक्ष में फैसला देने का स्वागत करते हुए शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने कहा कि इस फैसला का महाराष्ट्र की सभी राजनैतिक दल स्वागत करते हैं और कोर्ट ने इस मामले में उद्धव ठाकरे की शिवसेना के साथ न्याय किया है।

एनसीपी ने शुक्रवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के खेमे को शिकस्त को सही ठहराते हुए कहा कि मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान में उद्धव गुट को सालाना दशहरा रैली की अनुमति देकर कोर्ट ने सिद्ध कर दिया है कि असली शिवसेना उद्धव ठाकरे के साथ है और नकली शिनसेना मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई में भाजपा के साथ मिलकर राज्य की सत्ता पर कब्जा किये हुए है।

एनसीपी के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार ने कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि दशहरा के मौके पर जिन्हें भी मुख्यमंत्री शिंदे का भाषण सुनना हो, वे बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स जा सकते हैं और जिन्हें ठाकरे को सुनना होगा वो शिवाजी पार्क की रैली में जाएंगे।

उन्होंने कहा, "मैंने इस फैसले से पहले ही कहा था कि यदि बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स शिंदे गुटो मिला है तो उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को शिवाजी पार्क में रैली करने का अधिकार मिलना चाहिए। इस पार्टी को स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने शुरू किया था और उन्होंने ही शिवाजी पार्क में दशहरा रैली के आयोजन की परंपरा रखी थी। बालासाहेब ने जिंद रहते हुए कह दिया था कि उनके बाद शिवसेना का नेतृत्व उद्धव ठाकरे करेंगे तो उस लिहाज से उद्धव की शिवसेना ही असली शिवसेना हुई और शिवाजी पार्क पर उसी का हक बनता है।"

इसके साथ ही महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार ने कहा कि हाईकोर्ट के फैसले से साफ पता चलता है कि न्यायिक प्रणाली उस वक्त न्याय देती है जब हर जगह न्याय को नकार दिया जाता है।

उन्होंने कहा, "इस आदेश से शिवसेना को और उद्धव ठाकरे को न्याय मिला है। मुझे खुशी है कि बॉम्बे हाईकोर्ट के आज के फैसले से शिव सैनिकों में नये सीरे उत्साह आयेगा और दशहरा रैली पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी।"

टॅग्स :NCPउद्धव ठाकरेबॉम्बे हाई कोर्टएकनाथ शिंदेEknath Shinde
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra: सत्तारूढ़ महायुति में दरार की खबरों के बीच, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का नगर निगम चुनावों से पहले सहयोगियों को 'गठबंधन धर्म' का संदेश

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

भारतमहाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव 2025ः 246 नगरपालिका परिषद और 42 नगर पंचायत पर 2 दिसंबर को मतदान, 3 दिसंबर को मतगणना, 1.07 करोड़ मतदाता और 13,355 मतदान केंद्र

भारतबीड सरपंच हत्याकांड: सरपंच संतोष देशमुख के परिवार से मिले उपमुख्यमंत्री अजित पवार, विरोध तेज करेंगे मराठा नेता मनोज जरांगे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि