ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी- 'सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और पैदा होंगे'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 28, 2022 02:02 PM2022-06-28T14:02:50+5:302022-06-28T14:06:36+5:30

राहुल गांधी ने धार्मिक भावनाओं के आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के समर्थन में कहा कि यह सरकार की दमनात्मक कार्रवाई है। सरकार याद रखे कि सच्चाई की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और लोग पैदा होंगे।

On the arrest of Alt News co-founder Mohammad Zubair, Rahul Gandhi said – 'Arresting one voice of truth will create a thousand more' | ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी पर बोले राहुल गांधी- 'सत्य की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और पैदा होंगे'

फाइल फोटो

Highlightsराहुल गांधी ने ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा की राहुल गांधी ने कहा कि एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और लोग पैदा होंगे

दिल्ली: धार्मिक भावनाओं के आहत करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गये ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर के मामले में का प्रतिरोध दर्ज कराते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने सोमवार को कहा कि ये सरकार की दमनात्मक कार्रवाई है। सरकार याद रखे कि सच्चाई की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और लोग पैदा होंगे।

जुबैर की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि जुबैर पर आरोप है कि उन्होंने 27 जून को अपने एक ट्वीट के जरिए लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का प्रयास किया। मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया है।

वहीं इस मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस देश में भाजपा की नफरत और कट्टरता को उजागर करने वाला हर व्यक्ति उसके लिए खतरा है, वो कुछ भी कर लें लेकिन अंत में जीत सच्चाई की होती है।

राहुल गांधी ने ट्वीट करके कहा, "भाजपा की नफरत, कट्टरता और झूठ को उजागर करने वाला हर व्यक्ति उनके लिए खतरा है। सच्चाई की एक आवाज को गिरफ्तार करने से एक हजार और लोग ही पैदा होंगे।"

कांग्रेस के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी ने अपनी बात को कहने के लिए हैशटैग "#DaroMat" का प्रयोग किया और कहा, "अत्याचर पर सत्य की हमेशा जीत होती है।"

कांग्रेस की ओर से केवल राहुल गांधी ही नहीं बल्कि कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भी ऑल्ट न्यूज़ के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए दिल्ली पुलिस की कार्रवाई के विरोध में अपनी आवाज उठाई है।

रमेश ने ट्वीट में कहा, "ऑल्ट न्यूज़ विश्वगुरु के फर्जी दावों को उजागर करने में सबसे आगे रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री को रिपोर्ट करने वाली दिल्ली पुलिस ने लंबे समय से प्रोफेशनल फ्रीडम का ढोंग भी खो दिया है।"

मालूम हो कि दिल्ली पुलिस की आईएफएसओ (इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस) यूनिट ने बीते सोमवार को ऑल्ट न्यूज के सह-संस्थापक मोहम्मद जुबैर को आईपीसी की धारा 153-ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295-ए (दुर्भावनापूर्ण कृत्य, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के तहत गिरफ्तार किया।

दिल्ली पुलिस ने यह एक्शन एक व्यक्ति की शिकायत पर लिया है, जिसने दिल्ली पुलिस को सोशल मीडिया पर टैग करते हुए आरोप लगाया था कि जुबैर के विचारों से उसकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: On the arrest of Alt News co-founder Mohammad Zubair, Rahul Gandhi said – 'Arresting one voice of truth will create a thousand more'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे