अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते आतंक से भारत चिंतित, विदेश मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 12, 2021 17:25 IST2021-08-12T17:24:52+5:302021-08-12T17:25:12+5:30

तालिबान के बढ़ते आतंक से अफगानिस्तान में बनी संकट की स्थिति और हालातों पर भारत सरकार ने चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अफगानिस्तान में घट रही ताजा घटनाएं बेहद चिंता का विषय है.

On Taliban, we are in touch with all stakeholders, various stakeholders. I would not like to say anything further: Arindam Bagchi, MEA Spokesperson | अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते आतंक से भारत चिंतित, विदेश मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते आतंक से भारत चिंतित, विदेश मंत्रालय ने जारी किया ये बयान

तालिबान के बढ़ते आतंक से अफगानिस्तान में बनी संकट की स्थिति और हालातों पर भारत सरकार ने चिंता जताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, अफगानिस्तान में घट रही ताजा घटनाएं बेहद चिंता का विषय है. एमईए स्पोक्सपर्सन अरिंदम बागची ने कहा कि, हम आशा करते हैं कि वहां तत्काल और व्यापक युद्धविराम होगा. 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरिंदम बागची ने कहा कि हम अफगानिस्तान में शांति चाहते हैं और उम्मीद कर रहे हैं कि वहां जल्द हालात सामान्य होंगे. उन्होंने कहा कि, हम सभी शांति पहलों का समर्थन कर रहे हैं. हमारी प्राथमिक चिंता अफगानिस्तान में शांति और स्थिरता की बहाली है. 

वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने तालिबान के एक सवाल पर कहा कि हम सभी हितधारकों, विभिन्न हितधारकों के संपर्क में हैं और मैं आगे कुछ नहीं कहना चाहूंगा.

बता दें कि अमेरिकी सैनिकों की वापसी के बाद अफगानिस्तान में एक बार फिर तालिबानी आतंक चरम पर पहुंच गया. तालिबान अफगानिस्तान के कई शहरों और इलाकों पर कब्जा कर चुका है और वहां अपना तालिबानी कानून भी लागू कर रहा है. 

वहीं इससे पहले तालिबान के बढ़ते आतंक पर अफगानिस्तान के क्रिकेट राशिद खान ने ट्विट कर विश्वभर के तमाम देशों से मदद की अपील की थी. क्रिकेटर राशिद खान ने ट्विट कर कहा था, दुनिया के नेताओं, मेरा देश कठिनाई में है, हजारों निर्दोष लोग जिसमें बच्चे, महिलाएं हैं वह शहीद हो रहे हैं. कई परिवारों को अपना घर छोड़ना पड़ा है...कई घरों और प्रोपर्टी को नष्ट कर दिया गया है. आप से अनुरोध है कि हमें ऐसे संकट में छोड़कर न जाए, अफगानों को मारना बंद करो और हम शांति चाहते हैं”.

Web Title: On Taliban, we are in touch with all stakeholders, various stakeholders. I would not like to say anything further: Arindam Bagchi, MEA Spokesperson

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे