सुष्मिता के इस्तीफे पर सिब्बल ने कहा: कांग्रेस आंखें मूंदकर आगे बढती है

By भाषा | Updated: August 16, 2021 11:22 IST2021-08-16T11:22:14+5:302021-08-16T11:22:14+5:30

On Sushmita's resignation, Sibal said: Congress moves ahead blindly | सुष्मिता के इस्तीफे पर सिब्बल ने कहा: कांग्रेस आंखें मूंदकर आगे बढती है

सुष्मिता के इस्तीफे पर सिब्बल ने कहा: कांग्रेस आंखें मूंदकर आगे बढती है

नयी दिल्ली, 16 अगस्त कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने सुष्मिता देव के पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस की कार्यशैली को लेकर सवाल खड़े करते हुए सोमवार को कहा कि पार्टी आंखें मूंदकर आगे बढ़ती है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘सुष्मिता देव ने हमारी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। युवा नेता छोड़ते हैं जबकि हम ‘बुजर्ग’ पार्टी को मजबूत करने के लिए प्रयास करते हैं तो उसके लिए भी जिम्मेदार ठहराया जाता है।’’ सिब्बल ने दावा किया कि पार्टी आंखें बंद करके आगे बढ़ती है।

कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद सुष्मिता देव ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

कांग्रेस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा रहीं सुष्मिता ने 15 अगस्त को पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेजा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On Sushmita's resignation, Sibal said: Congress moves ahead blindly

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे