सरदार पटेल की 148वीं जयंती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 31, 2023 09:18 IST2023-10-31T09:12:20+5:302023-10-31T09:18:05+5:30

देश आज पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 जयंती मना रहा है।

On Sardar Patel's 148th birth anniversary, Prime Minister Narendra Modi said, "His commitment towards national unity will continue to guide us" | सरदार पटेल की 148वीं जयंती, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहेगी"

फाइल फोटो

Highlightsदेश आज पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 जयंती मना रहा हैइस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित कीपीएम मोदी ने कहा कि सरदार के समर्पण से हमारे देश की नियति को आकार दिया

नई दिल्ली: देश आज पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रहे सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 जयंती मना रहा है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें दूरदर्शी राजनेता और असाधारण व्यक्तित्व का मालिक बताया। पीएम मोदी ने कहा कि सरदार के समर्पण से हमारे देश की नियति को आकार दिया।

पीएम मोदी ने सोशल प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कहा, "सरदार पटेल की जयंती पर हम उनकी अदम्य भावना, दूरदर्शी राजनेता और असाधारण समर्पण के लिए याद करते हैं। जिसके साथ उन्होंने हमारे देश की नियति को आकार दिया। राष्ट्रीय एकता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमारा मार्गदर्शन करती रहती है। हम उनकी सेवा के सदैव ऋणी रहेंगे।"

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के केवडिया में सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।इसके अलावा वह राष्ट्रीय एकता दिवस परेड भी देखेंगे, जिसमें बीएसएफ और विभिन्न राज्य पुलिस के मार्चिंग दस्ते शामिल होंगे।

मालूम हो कि साल 2014 से हर साल 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस अवसर पर पूरे देश में 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के सभी क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं।

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय राजधानी के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाई।

राष्ट्रीय एकता दिवस की शुरुआत 2014 में केंद्र सरकार द्वारा की गई थी। सरदार पटेल को भारत गणराज्य के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है। लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल ने स्वतंत्रता-पूर्व देश की सभी 562 रियासतों को एकजुट करके भारत का नया रूप दिया था। उनका निधन 15 दिसंबर 1950 को निधन हो गया।

सरदार पटेल का जन्म साल 1875 में गुजरात में हुआ था। वह एक वकील थे और स्वतंत्रता संग्राम के दौरान प्रमुख कांग्रेस नेताओं में शुमार होने के साथ महात्मा गांधी के अनन्य सहयोगी भी रहे थे।

Web Title: On Sardar Patel's 148th birth anniversary, Prime Minister Narendra Modi said, "His commitment towards national unity will continue to guide us"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे