प्रेस दिवस पर राहुल ने कहा: सच बोलने की सजा मिले तो साफ है कि सत्ता झूठ की है
By भाषा | Updated: November 16, 2021 17:51 IST2021-11-16T17:51:49+5:302021-11-16T17:51:49+5:30

प्रेस दिवस पर राहुल ने कहा: सच बोलने की सजा मिले तो साफ है कि सत्ता झूठ की है
नयी दिल्ली, 16 नवंबर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर मंगलवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब सच बोलने की सजा मिले, तो साफ है कि सत्ता झूठ की है।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘जब सच बोलने पर सज़ा मिले, तो साफ़ है कि सत्ता झूठ की है।’’
उन्होंने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें त्रिपुरा समेत कई स्थानों पर पत्रकारों की गिरफ्तारी और उनपर हमले का उल्लेख किया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।