I.N.D.I.A सांसदों के मणिपुर दौरे को लेकर रवि किशन का कटाक्ष, कहा- पाकिस्तान, श्रीलंका या चीन वे जहां चाहें जा सकते हैं

By मनाली रस्तोगी | Published: July 28, 2023 02:17 PM2023-07-28T14:17:12+5:302023-07-28T14:18:32+5:30

रवि किशन ने शुक्रवार को संघर्षग्रस्त मणिपुर का दौरा करने के लिए विपक्षी नेतृत्व वाले 'इंडिया' गुट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान, श्रीलंका या चीन वे जहां चाहें जा सकते हैं।

On Manipur visit Ravi Kishan says INDIA bloc can go anywhere they want | I.N.D.I.A सांसदों के मणिपुर दौरे को लेकर रवि किशन का कटाक्ष, कहा- पाकिस्तान, श्रीलंका या चीन वे जहां चाहें जा सकते हैं

I.N.D.I.A सांसदों के मणिपुर दौरे को लेकर रवि किशन का कटाक्ष, कहा- पाकिस्तान, श्रीलंका या चीन वे जहां चाहें जा सकते हैं

Highlightsविपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सप्ताहांत में संघर्षग्रस्त मणिपुर का दौरा करने वाला है।सांसद शनिवार और रविवार को पूर्वोत्तर राज्य में रहेंगे।इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है।

नई दिल्ली: रवि किशन ने शुक्रवार को संघर्षग्रस्त मणिपुर का दौरा करने के लिए विपक्षी नेतृत्व वाले 'इंडिया' गुट पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पाकिस्तान, श्रीलंका या चीन वे जहां चाहें जा सकते हैं। विपक्षी सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सप्ताहांत में संघर्षग्रस्त मणिपुर का दौरा करने वाला है।

उन्होंने आगे आरोप लगाया कि दिशाहीन और बुद्धिहीन विपक्ष अपनी हार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, जिसे देश आने वाले दिनों में देखेगा। भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा, "वे जानते थे कि प्रक्रिया (अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद) में 10 दिन लगते हैं, जिसके लिए उन्हें इंतजार करना होगा...वे खुद को खोखला साबित करने के लिए प्रस्ताव लाए और देश इसका गवाह बनेगा।"

बता दें कि विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस) के सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल सप्ताहांत में संघर्षग्रस्त मणिपुर की 2 दिवसीय यात्रा पर जाएगा। सांसद शनिवार और रविवार को पूर्वोत्तर राज्य में रहेंगे। 

मई के पहले सप्ताह से मणिपुर में मेइटिस और कुकी के बीच जातीय झड़पें देखी जा रही हैं और भाजपा के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हिंसा को रोकने में अपनी विफलता को लेकर निशाने पर है। लगातार जारी हिंसा और राज्य के एन बीरेन सिंह के नेतृत्व वाले शासन के खिलाफ निष्क्रियता को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की भी आलोचना की गई है।

विपक्षी दलों के गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव एलायंस ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस सहित 26 विपक्षी दलों का एक समूह है। पार्टियों ने पीएम मोदी और भाजपा से मुकाबला करने और उन्हें केंद्र में लगातार तीसरी बार जीतने से रोकने के लिए हाथ मिलाया है।

Web Title: On Manipur visit Ravi Kishan says INDIA bloc can go anywhere they want

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे