मणिपुर की घटना पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- क्या इसी अच्छे दिन के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया था

By एस पी सिन्हा | Published: July 20, 2023 03:48 PM2023-07-20T15:48:45+5:302023-07-20T15:51:23+5:30

तेजस्वी यादव ने कहा कि मणिपुर की घटना को लेकर केन्द्र सरकार से तीखे सवाल किए और कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि कितनी शर्मनाक घटना है। लेकिन इस मामले पर केन्द्र सरकार खामोश है।

On Manipur incident, Tejashwi Yadav taunted PM Modi, says- Did the public vote for him for this good day? | मणिपुर की घटना पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- क्या इसी अच्छे दिन के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया था

मणिपुर की घटना पर तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर कसा तंज, कहा- क्या इसी अच्छे दिन के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया था

Highlightsतेजस्वी यादव ने पूछा- जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं?नीतीश कुमार की नाराजगी के पर डिप्टी सीएम ने कहा कि ये सब झूठी खबरें फैलाई जाती हैंउन्होंने कि हमलोगों का लक्ष्य है कि देश के लोकतंत्र को बचाना है

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने देश के मौजूदा हालात को लेकर एकबार फिर केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने पूछा कि क्या यही अच्छे दिन हैं? मणिपुर की घटना को लेकर केन्द्र सरकार से तीखे सवाल किए और कहा कि सभी लोग देख रहे हैं कि कितनी शर्मनाक घटना है। लेकिन इस मामले पर केन्द्र सरकार खामोश है। सुप्रीम कोर्ट को इस पूरे मामले में स्वत: संज्ञा लेना पड़ रहा है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या इसी अच्छे दिन के लिए जनता ने उन्हें वोट दिया था। तेजस्वी ने पूछा कि देश के प्रधानमंत्री कौन हैं? जब राहुल गांधी मणिपुर जा सकते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्यों नहीं जा सकते हैं। 

वहीं, बेंगलुरु में हुई विपक्षी की बैठक पर तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी दलों की सहमति से ही गठबंधन का नाम इंडिया रखा गया है। उन्होंने नीतीश कुमार की नाराजगी के मामले पर दो टूक शब्दों में कहा कि ये सब झूठी खबरें फैलाई जाती हैं। तेजस्वी ने स्पष्ट कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि देश के लोकतंत्र को बचाना है। संविधान को बचाना है।

उन्होंने कहा कि आजकल कुछ लोग बिना कुछ पढ़े, बिना कुछ समझे यह चला देते हैं कि फलना जी नाराज हैं, चिलना जी नाराज हैं। अरे भाई कम से कम पूछ तो लीजिए, समझ तो लीजिए क्या हो रहा है और क्या नहीं? किस बात की नाराजगी होगी भाई, जब हम लोग खुद आगे हैं तो। हम लोग तो संविधान और देश को बचाने के लिए एक साथ हो रहे हैं, तो इसमें कहां से कोई समस्या होगी? 

उन्होंने कहा कि गरीब की बात नहीं होती है, बेरोजगारों की बात नहीं हो रही है। किसानों की बात नहीं हो रही है, महिलाओं के साथ जी तरह से शोषण हो रहा है, उसकी बात नहीं हो रही है। महंगाई पर बात नहीं होती है। देश का रुपया कमजोर होता जा रहा है, आर्थिक व्यवस्था कमजोर हो रहा है, हमारे देश का इनपर बात नहीं हो रही है। इन्हीं बातों को लेकर हमारा यह अलायंस तय हुआ है। 

वहीं, केन्द्र सरकार पर तीखा तंज कसते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि समय बलवान होता है। अब इन लोगों का वक्त खत्म हो चुका है और अब गद्दी से उतरने का वक्त आ चुका है। ये तो प्रकृति का नियम है। जो सत्तासीन होता है, उसे एक दिन हटना ही पड़ता है। इन लोगों का भी टाइम आ गया है।

Web Title: On Manipur incident, Tejashwi Yadav taunted PM Modi, says- Did the public vote for him for this good day?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे