मायगव पोर्टल के सात वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के सहयोग से यूपीमायगवइन पोर्टल आरंभ
By भाषा | Updated: July 26, 2021 20:53 IST2021-07-26T20:53:24+5:302021-07-26T20:53:24+5:30

मायगव पोर्टल के सात वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार के सहयोग से यूपीमायगवइन पोर्टल आरंभ
लखनऊ, 26 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां यूपी डॉट मायगव डॉट इन पोर्टल की शुरूआत की । भारत सरकार के मायगव पोर्टल के सात वर्ष पूरे होने के अवसर पर इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है।
विज्ञप्ति के अनुसार कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से उत्तर प्रदेश हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है। मायगव पोर्टल के सात वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आज भारत सरकार के सहयोग से यूपी डॉट मायगव डॉट इन पोर्टल शुरू किया गया। इससे प्रदेश भी केन्द्र सरकार के पोर्टल से जुड़ गया है। यह पोर्टल पं. दीन दयाल उपाध्याय जी की अंत्योदय की भावना के अनुसार अंतिम पायदान के व्यक्ति तक शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने में सहायक होगा। साथ ही, इससे राज्य सरकार को जनता के सुझावों को जानने, विभिन्न मामलों में सहयोग प्राप्त करने तथा इनोवेशन को आगे बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।’’
योगी ने कहा कि सात वर्ष पहले प्रधानमंत्री ने तकनीक के माध्यम से लोकतंत्र की भावनाओं को साकार करने के लिए जो कार्य प्रारम्भ किये थे, उसने न केवल अपनी पहचान बनायी, बल्कि सुशासन का लक्ष्य प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभायी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 26 मई, 2014 को शपथ ली थी तथा 26 जुलाई, 2014 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर उन्होंने मायगव पोर्टल का आरम्भ किया था।
उन्होंने कहा कि तकनीक न केवल आमजन के जीवन में व्यापक सुधार का माध्यम बन सकती है, बल्कि लोकतंत्र की भावना को भी चरितार्थ कर सकती है। भ्रष्टाचार को समाप्त करने में भी यह महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत खाद्यान्न वितरण को ई-पॉस मशीनों से जोड़ा जिससे न केवल पहले से अधिक संख्या में जरुरतमन्द लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने में मदद मिली, बल्कि पारदर्शी ढंग से खाद्यान्न वितरण के कारण राज्य सरकार को 1200 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष बचत भी हो रही है।
कार्यक्रम को डिजिटल माध्यम से सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि मायगव देश के जनमानस के जीवन में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री का एक सफल कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मायगव के उत्तर प्रदेश चैप्टर की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश की जनता को विभिन्न सरकारी सेवाएं सरलता से उपलब्ध होंगी तथा समाज एवं सरकार के मध्य सामंजस्य बढ़ेगा तथा साधारण से साधारण व्यक्ति को सरकार से सीधा जुड़ने का अवसर मिलेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।