अर्नब की गिरफ्तारी पर देशमुख ने कहा, कानून से ऊपर कोई नहीं

By भाषा | Updated: November 4, 2020 12:49 IST2020-11-04T12:49:42+5:302020-11-04T12:49:42+5:30

On Arnab's arrest, Deshmukh said, no one is above the law | अर्नब की गिरफ्तारी पर देशमुख ने कहा, कानून से ऊपर कोई नहीं

अर्नब की गिरफ्तारी पर देशमुख ने कहा, कानून से ऊपर कोई नहीं

मुंबई, चार नवंबर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार के कहा कि कानून से ऊपर कोई नहीं है और राज्य की पुलिस कानून के अनुरूप उचित कार्रवाई कर रही है।

उनकी यह टिप्पणी रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की आज सुबह हुई गिरफ्तारी के बाद आई। गोस्वामी को वर्ष 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए कथित तौर पर उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

देशमुख ने कहा, ‘‘कानून से ऊपर कोई नहीं है और महाराष्ट्र पुलिस कानून के मुताबिक उचित कार्रवाई कर रही है।’’

उन्होंने यह भी कहा कि मृतक डिजइनर की पत्नी ने मामले को दोबारा खुलवाने के लिए अदालत का रुख किया था। उसके बाद ही मुकदमे को दोबारा खोला गया।

देशमुख ने कहा, ‘‘अदालत ने इस मामले को दोबारा खोलने की अनुमति दी है।

Web Title: On Arnab's arrest, Deshmukh said, no one is above the law

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे