एम्स-दिल्ली में पुरानी व्यवस्था बंद होने के बाद रोजाना औसतन 653 एक्स-रे किये जा रहे

By भाषा | Published: November 27, 2021 05:31 PM2021-11-27T17:31:55+5:302021-11-27T17:31:55+5:30

On an average 653 X-rays are being done daily in AIIMS-Delhi after the closure of the old system. | एम्स-दिल्ली में पुरानी व्यवस्था बंद होने के बाद रोजाना औसतन 653 एक्स-रे किये जा रहे

एम्स-दिल्ली में पुरानी व्यवस्था बंद होने के बाद रोजाना औसतन 653 एक्स-रे किये जा रहे

नयी दिल्ली, 27 नवंबर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) दिल्ली में ‘अपाइंटमेंट’ व्यवस्था बंद होने के बाद रोजाना औसतन 653 एक्स-रे किये जा रहे हैं जबकि पहले यह औसत 175 था। पुरानी व्यवस्था खत्म होने के बाद बीते दो महीने में कोई प्रतीक्षा सूची नहीं है।

एम्स के रेडियो-डायग्नोसिस विभाग के प्रमुख डॉ दीप एन श्रीवास्तव ने कहा कि पहले मरीजों को समय लेकर(अपॉइंटमेंट) लेकर जांच के लिए अस्पताल आना होता था। ओपीडी में परामर्श के लिए उन्हें फिर से अस्पताल आने की आवश्यकता होती थी।

श्रीवास्तव ने कहा, ''सितंबर के अंत तक इस व्यवस्था को समाप्त कर दिया गया था। अब रोगी ओपीडी में दिखाकर सीधे यहां आते हैं और एक्स-रे कराने के तुरंत बाद फिल्म ले लेते हैं। ऐसा इसलिये किया गया ताकि उन्हें बार-बार अस्पताल नहीं आना पड़े।''

उन्होंने कहा, ''एम्स में पहले प्रतिदिन औसतन 175 एक्स-रे किए जा रहे थे, लेकिन रेडियो-डायग्नोसिस विभाग द्वारा अपाइंटमेंट व्यवस्था बंद करने के बाद यह संख्या बढ़कर औसतन 653 प्रति दिन हो गई है, जिसके बाद पिछले लगभग दो महीनों से कोई प्रतीक्षा सूची नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: On an average 653 X-rays are being done daily in AIIMS-Delhi after the closure of the old system.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे