नीतीश कुमार के खाल उधेड़ देने के बयान पर कायम हैं ओमप्रकाश राजभर, कहा- भरोसे लायक नहीं बिहार के सीएम

By एस पी सिन्हा | Published: October 27, 2022 06:13 PM2022-10-27T18:13:09+5:302022-10-27T18:14:14+5:30

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि वह अब सावधान रैली के जरिए जनता को समझा रहे हैं कि देश के नेताओं से लोग सावधान रहें और अपनी लड़ाई लड़ें।

Omprakash Rajbhar says Nitish Kumar is not trustworthy | नीतीश कुमार के खाल उधेड़ देने के बयान पर कायम हैं ओमप्रकाश राजभर, कहा- भरोसे लायक नहीं बिहार के सीएम

नीतीश कुमार के खाल उधेड़ देने के बयान पर कायम हैं ओमप्रकाश राजभर, कहा- भरोसे लायक नहीं बिहार के सीएम

Highlightsराजभर ने कहा कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है और उनके वादे भी खोखले हैं।उन्होंने कहा कि कल तक लोग अंग्रेजों के गुलाम थे आज नेताओं के गुलाम हैं। पटना में सुभासपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। 

पटना: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) प्रमुख ओमप्रकाश राजभर यूपी की सियासत में अपनी सिक्का जमाने के बाद अब पार्टी का विस्तार बिहार में भी करने जा रहे हैं। ओपी राजभर अब बिहार की सियासत में भी अपना दमखम दिखाने की कोशिश करेंगे। पटना में सुभासपा का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है। 

स्थापना दिवस कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत के दौरान ओपी राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार की खाल उधेड़ने की अपनी बात पर वह अब भी कायम हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में न रोजगार मिला न ही कोई वाद पूरा हुआ है केवल खोखले वादों के दम पर नीतीश पीएम बनने का सपना सजा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश में फूलपुर से चुनाव लड़ने पर चुटकी लेते हुए राजभर ने कहा कि वो यूपी है, वहां जाकर भी देख लें। 

बिहार में इतने दिनों से केवल खोखले वादे करके सरकार चलने वाले लोग यूपी में धूल चाट जाएंगे। बिहार में किए गए वादों को बिना निभाए यूपी के रास्ते दिल्ली पहुंचने की कोशिश नीतीश कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यूपी के लोग समझदार हैं और उनकी हैसियत सामने आ जाएगी। राजभर ने कहा कि बिहार में उनकी कोशिश है कि दलित पिछड़ों की आवाज के रूप में बिहार में भारतीय समाज पार्टी के लोग सामने आएं। 

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार का कोई भरोसा नहीं है और उनके वादे भी खोखले हैं। ऐसे में बिहार की जनता को आगामी चुनावों में उनसे सावधान रहना चाहिए। राजभर ने कहा कि वह अब सावधान रैली के जरिए जनता को समझा रहे हैं कि देश के नेताओं से लोग सावधान रहें और अपनी लड़ाई लड़ें। उन्होंने कहा कि कल तक लोग अंग्रेजों के गुलाम थे आज नेताओं के गुलाम हैं। 

कुमार पर हमला बोलते हुए राजभर ने कहा कि नीतीश कुमार की जातिवार जनगणना का जो वादा किया था, उसका क्या हुआ? उन्होंने कहा कि कुमार का वादा खोखला था और अगर सही होता तो अब तक जातिगत जनगणना पूरी हो गई होती। राजभर ने कहा कि कुमार पीएम बनने का सपना देखने लगे हैं। लेकिन जो वादा पहले कर चुके हैं, वो तो पूरा करें। उन्होंने कहा कि ये जो वादा करने वाले लोग हैं, ये निभाएंगे कब? नीतीश कुमार जातिगत जनगणना का कोई टाइम तो बता दें।

Web Title: Omprakash Rajbhar says Nitish Kumar is not trustworthy

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे