ओमीक्रोन खतरा : तेलंगाना ने निगरानी प्रणाली मजबूत की

By भाषा | Updated: December 5, 2021 18:43 IST2021-12-05T18:43:52+5:302021-12-05T18:43:52+5:30

Omicron threat: Telangana strengthens surveillance system | ओमीक्रोन खतरा : तेलंगाना ने निगरानी प्रणाली मजबूत की

ओमीक्रोन खतरा : तेलंगाना ने निगरानी प्रणाली मजबूत की

हैदराबाद, पांच दिसंबर तेलंगाना कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर बढ़ रही चिंताओं के बीच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर निगरानी प्रणाली और मजबूत कर रहा है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने रविवार को दी।

उन्होंने बताया कि अब तक तेलंगाना में ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमण के किसी मामले की जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ‘‘हैदराबाद या तेलंगाना में वायरस के नए स्वरूप के मिलने पर आश्चर्य नहीं होगा।’’ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना सरकार संभावित कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है और साथ ही टीकाकरण का विस्तार कर रही है।

जन स्वास्थ्य महानिदेशक (डपीपीएच) डॉ.श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘ नए ओमीक्रोन स्वरूप के मद्देनजर हमने यहां के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी निगरानी प्रणाली मजबूत की है। एक दिसंबर से अब तक ‘ खतरे’ वाले देशों से 979 यात्री हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे जिनमें से शनिवार को 70 अंतरराष्ट्रीय यात्री आए।’’

उन्होंने बताया कि इन यात्रियों की आरटी-पीसीआर जांच की गई जिनमें से 13 कोविड-19 से संक्रमित मिले और उनके नमूने अनुवांशिक अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं ताकि नए ओमीक्रोन स्वरूप का पता लगाया जा सके। इन यात्रियों के नमूनों के नतीजे आज शाम या कल आने की उम्मीद है जिसके बाद हम तय कर सकेंगे कि ये ओमीक्रोन से संक्रमित हैं या डेल्टा स्वरूप से। राव ने बताया कि इन यात्रियों को निर्धारित अस्पतालों में स्थानांतरित किया गया है।

जन स्वास्थ्य निदेशक ने बताया कि तेलंगाना सरकार किसी भी परिस्थिति से निपटने को पूरी तरह से तैयार है और टीकाकरण अभियान में भी गति लाई गई है।उन्होंने बताया कि अब तक राज्य के 92 प्रतिशत वयस्कों को टीके की कम से कम एक खुराक दी गई है जबकि 48 वयस्कों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron threat: Telangana strengthens surveillance system

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे