महाराष्ट्र में विदेश से लौटे 109 लोग लापता, ओमिक्रॉन की आशंका में प्रशासन के हाथ-पांव फूले
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 7, 2021 11:06 IST2021-12-07T10:43:05+5:302021-12-07T11:06:10+5:30
ठाणे नगर निगम के प्रमुख की माने तो विदेश से लौटे यात्रियों से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। विदेश से लौटे 109 यात्रियों की खोज में प्रशासन जुटा है।

महाराष्ट्र में विदेश से लौटे 109 लोग लापता, ओमिक्रॉन की आशंका में प्रशासन के हाथ-पांव फूले
ठाणे: महाराष्ट्र में कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से जुड़ा एक और चिंताजनक मामला सामने आया है। कल्याण डोंबिवली नगर निगम के प्रमुख विजय सूर्यवंशी का कहना है कि विदेश से लौटे कई ऐसे यात्री हैं, जो प्रशासन के संपर्क से बाहर हैं। सूर्यवंशी का कहना है कि न तो इनका पता चल रहा है कि ये कहां हैं और न ही इनसे कोई संपर्क ही हो पा रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र से हाल में ही कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के कई नए केस सामने आए हैं।
क्या कहना है कल्याण डोंबिवली नगर निगम के प्रमुख का
कल्याण डोंबिवली नगर निगम प्रमुख विजय सूर्यवंशी जी ने सोमवार को कहा कि विदेश से लौटे 295 में से 109 लोग लापता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों के मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, पर उनका फोन नहीं लग रहा है। सूर्यवंशी ने यह भी बताया कि यात्रियों के द्वारा दिए पते पर ताले लगे हुए हैं।
क्या है क्वारंटीन के नियम
विजय सूर्यवंशी का कहना है कि विदेश से आए यात्रियों को देश में 7 दिन का क्वारंटीन होना पड़ता है और 8वें दिन उनकी कोरोना की जांच होती है। यह भी बताया कि रिपोर्ट निगेटिव होने के बावजूद कोविड के नियम पालन हो रहे हैं कि नहीं इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।
क्या हैं महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के आंकड़ें
महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। यह संख्या अब तक 10 पहुंच गई है। बता दें कि कोरोना का कहर सबसे पहले भारत से ही देखने को मिला था। ऐसे 109 यात्रियों के लापता होने से चिंता और बढ़ गई है।