लाइव न्यूज़ :

Omicron का खतरा, दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न पर रोक!, डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिया निर्देश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 22, 2021 19:51 IST

Omicron scare: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना करीब 100 से 125 मामले सामने आ रहे हैं और उसके पास रोज 400 से 500 नमूनों के जीनोम अनुक्रमण की क्षमता है।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई है। कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने बुधवार को जिलाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि दिल्ली में क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर कोई जमावड़ा नहीं हो। 

इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार सुबह 11 बजे दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक बुलाई है। कोविड मामलों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए केजरीवाल दिल्ली सरकार की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। डीडीएमए ने जिलाधिकारियों को दिल्ली के उन इलाकों की पहचान करने का निर्देश दिया, जहां कोविड-19 के तेजी से फैलने की आशंका है।

जिलाधिकारियों और पुलिस उपायुक्तों (डीसीपी) को यह सुनिश्चित करने के लिए प्रवर्तन तंत्र को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें और मास्क पहनें।  डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा, ‘‘सभी जिलाधिकारी अपने-अपने अधिकार में आने वाले पूरे क्षेत्र का गहन सर्वेक्षण करेंगे और उन बस्तियों, मोहल्लों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों की पहचान करेंगे, जिनमें कोरोना वायरस और इसके ओमीक्रोन स्वरूप से तेजी से फैलने की आशंका है।’’

इसमें कहा गया है कि सभी जिलाधिकारी और डीसीपी सार्वजनिक स्थानों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए पर्याप्त संख्या में प्रवर्तन दल तैनात करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि लोग कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें और कोविड-19 के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके।

नए आदेश में जारी दिशा-निर्देश इस प्रकार हैं: (Here are the guidelines issued in the new order released)

सभी जिलाधिकारियों और जिला डीसीपी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि दिल्ली के एनसीटी में क्रिसमस या नए साल के जश्न के लिए कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम या सभा न हो।

सभी रेस्तरां और बार में बैठने की क्षमता के 50% तक की अनुमति है।

200 व्यक्तियों की अधिकतम सीमा के साथ विवाह संबंधी समारोहों की अनुमति है।

डीएम और जिला डीसीपी को औचक निरीक्षण करने और चूककर्ताओं के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।

आरडब्ल्यूए को सलाह दी जाती है कि वे अपने निवासियों, दुकानदारों और ग्राहकों को अपने संबंधित क्षेत्रों या सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के अनुमति न दें।

दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को दिल्ली सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे।

राजधानी में ओमीक्रोन के मामले बढ़कर 57 हो गए हैं।

देश में अब तक कोरोनावायरस के ओमिक्रॉन प्रकार के 217 मामले सामने आए हैं।

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)दिल्ली में कोरोनाअरविंद केजरीवालकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतएमसीडी उपचुनाव 2025ः 51 प्रत्याशी और 12 सीट, 38.51 प्रतिशत मतदान, 3 दिसंबर को कौन मारेगा बाजी, देखिए सभी सीट पर कितने प्रतिशत पड़े वोट

भारतDelhi MCD bypolls: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली MCD उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की, देखें लिस्ट

भारत2021 में रायबरेली पुलिस के साथ अभद्रता?, दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती फरार घोषित, विशेष एमपी-एमएलए अदालत का फैसला

भारतचंडीगढ़ में 'एक और शीश महल' को लेकर BJP क्यों कर रही है केजरीवाल पर हमला?

भारतकौन हैं राजिंदर गुप्ता, संजीव अरोड़ा की जगह जाएंगे राज्यसभा, चुने जाएंगे निर्विरोध

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत