उच्च खतरे वाले देशों से लौटे आठ संक्रमित यात्रियों में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं
By भाषा | Updated: December 7, 2021 15:00 IST2021-12-07T15:00:00+5:302021-12-07T15:00:00+5:30

उच्च खतरे वाले देशों से लौटे आठ संक्रमित यात्रियों में ओमीक्रोन की पुष्टि नहीं
तिरुवनंतपुरम, सात दिसंबर केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने मंगलवार को बताया कि ‘उच्च खतरे’ वाले देशों से लौटे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के 10 नमूनों में से आठ में ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि दो नमूनों के परिणाम की प्रतीक्षा की जा रही है। वहीं उच्च खतरे वाले देश से कोझिकोड लौटे और संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं। नमूनों को जांच राजीव गांधी सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी में की जा रही है।
मंत्री ने विज्ञप्ति मे बताया कि उच्च-खतरे वाले देश से लौटे जो यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जा रहे हैं, उन यात्रियों के नमूने का ओमीक्रोन अनुक्रमण जांच किया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।