‘ओमीक्रोन’: केजरीवाल ने लोगों से नहीं घबराने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा

By भाषा | Published: December 6, 2021 09:07 PM2021-12-06T21:07:54+5:302021-12-06T21:07:54+5:30

'Omicron': Kejriwal asks people not to panic and follow COVID appropriate behavior | ‘ओमीक्रोन’: केजरीवाल ने लोगों से नहीं घबराने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा

‘ओमीक्रोन’: केजरीवाल ने लोगों से नहीं घबराने और कोविड उपयुक्त व्यवहार का पालन करने को कहा

नयी दिल्ली, छह दिसंबर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ का एक मामला राष्ट्रीय राजधानी में सामने आने के बाद लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन उन्हें बीमारी से बचने के लिए सामाजिक दूरी और मास्क लगाने के नियम का पालन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि वह कोविड-19 के नए स्वरूप के सामने आने के बाद से हालात पर करीब से निगाह रख रहे हैं और अस्पतालों में बिस्तर, दवाइयों जैसे जरूरी चीज़ों की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।

दिल्ली में वायरस के ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के पहले मामले की रविवार को पुष्टि हुई थी। तंजानिया से आया 37 वर्षीय व्यक्ति वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। हालांकि, उसका पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। अधिकारियों ने बताया कि उसने बीमारी के मामूली लक्षण हैं और उसे जय प्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भारत में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अबतक 21 मामलों की पुष्टि हो चुकी है।

केजरीवाल ने कहा, “ ओमीक्रोन देश में प्रवेश कर चुका है और इसके मामले दिल्ली समेत कई हिस्सों में मिले हैं। मैं लोगों से अपील करता हूं कि घबराएं नहीं और समाजिक दूरी बनाएं तथा मास्क लगाएं।”

मुख्यमंत्री ने पहले कहा था कि दिल्ली सरकार ने 30,000 कोविड बिस्तर तैयार किए हैं जिन्हें दो सप्ताह के नोटिस पर 64,000 तक बढ़ाया जा सकता है।

मुख्यमंत्री कार्यालय के दफ्तर की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि दिल्ली सरकार कोविड प्रबंधन के लिए कर्मियों की संख्या बढ़ाने पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है ताकि अगर संक्रमण की दर में तेजी आए तो डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ की कमी न हो।

विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ-साथ मेडिकल छात्रों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ को कोविड प्रबंधन में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

बयान के मुताबिक, सरकार ने 4,673 डॉक्टरों, 1,707 मेडिकल छात्रों, 6,265 नर्सों और 2,726 पैरामेडिकल कर्मियों सहित 15,370 स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया है।

पांच हजार स्वास्थ्य सहायकों को भी तैनात किया जा सकता है। उन्होंने नर्सिंग, पैरामैडिक्स, होम केयर, रक्तचाप प्रबंधन व टीकाकरण का बुनियादी प्रशिक्षण दिया गया है।

बयान के मुताबिक, दिल्ली सरकार ऑक्सीजन के बुनियादी ढांचे को तेजी से बढ़ा रही है ताकि ऑक्सीजन की मांग बढ़ने की पर इसकी पूर्ति की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Omicron': Kejriwal asks people not to panic and follow COVID appropriate behavior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे