ओमीक्रोन: कर्नाटक के मुख्यमंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, नए दिशानिर्देशों पर हो सकती है चर्चा

By भाषा | Updated: December 3, 2021 11:52 IST2021-12-03T11:52:12+5:302021-12-03T11:52:12+5:30

Omicron: Karnataka Chief Minister to hold high level meeting, new guidelines may be discussed | ओमीक्रोन: कर्नाटक के मुख्यमंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, नए दिशानिर्देशों पर हो सकती है चर्चा

ओमीक्रोन: कर्नाटक के मुख्यमंत्री करेंगे उच्च स्तरीय बैठक, नए दिशानिर्देशों पर हो सकती है चर्चा

बेंगलुरु, तीन दिसंबर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई विशेषज्ञों, वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ शुक्रवार को एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से निपटने के लिए नए दिशानिर्देश तय किए जा सकते हैं।

राज्य में ‘ओमीक्रोन’ के दो मामले सामने आने के बाद यह बैठक की जा रही है। मुख्यमंत्री के दिल्ली से लौटने के बाद शुक्रवार दोपहर यह बैठक की जाएगी।

मुख्ममंत्री कार्यालय ने बृहस्पतिवार देर रात एक बयान में बोम्मई के हवाले से कहा, ‘‘ विशेषज्ञों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कल आपात बैठक बुलाई गई है। बैठक में वायरस के नए स्वरूप को फैलने से रोकने के उपाय और इसे नियंत्रित करने की रणनीति पर चर्चा होगी। इस मुद्दे पर केन्द्र सरकार के विशेषज्ञों से भी चर्चा की जाएगी। नए दिशानिर्देश भी तय किए जा सकते हैं।’’

कर्नाटक में दो लोग ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से एक दक्षिण अफ्रीकी नागरिक है, जबकि दूसरा स्थानीय व्यक्ति है। स्थानीय व्यक्ति एक चिकित्सक है और उसने हाल में कोई विदेश यात्रा नहीं की थी। दोनों लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। चिकित्सक के सम्पर्क में आए पांच लोग भी संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है।

मुख्यमंत्री की बैठक से पहले, स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों के सभी विभागों के निदेशकों, डीन, विभाग प्रमुखों और चिकित्सा अधीक्षकों के साथ एक बैठक कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron: Karnataka Chief Minister to hold high level meeting, new guidelines may be discussed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे