बांग्लादेश से लौटे कोरोना वायरस रोगी में नहीं मिला ओमीक्रोन संक्रमण
By भाषा | Updated: December 16, 2021 16:13 IST2021-12-16T16:13:22+5:302021-12-16T16:13:22+5:30

बांग्लादेश से लौटे कोरोना वायरस रोगी में नहीं मिला ओमीक्रोन संक्रमण
कोलकाता, 16 दिसंबर पश्चिम बंगाल में बांग्लादेश से लौटे और कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति में ओमीक्रोन संक्रमण नहीं मिला हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि रोगी वायरस के डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है।
उत्तर 24 परगना के बारासात का निवासी यह व्यक्ति 10 दिसंबर को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और यह पता लगाने के लिये उसके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिये भेज दिये गए थे कि कहीं वह वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन से तो संक्रमित नहीं है।
अधिकारी ने कहा, ''हमें बांग्लादेश से लौटे व्यक्ति की रिपोर्ट मिली है। वह डेल्टा स्वरूप से संक्रमित है।''
रोगी का राज्य के बेलेघाट आईडी एवं बीजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।