वकील जोड़े के विवाह में रुकावट बना ओमीक्रोन, केरल उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन विवाह की अनुमति दी

By भाषा | Updated: December 23, 2021 11:29 IST2021-12-23T11:29:41+5:302021-12-23T11:29:41+5:30

Omicron hinders marriage of lawyer couple, Kerala High Court allows online marriage | वकील जोड़े के विवाह में रुकावट बना ओमीक्रोन, केरल उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन विवाह की अनुमति दी

वकील जोड़े के विवाह में रुकावट बना ओमीक्रोन, केरल उच्च न्यायालय ने ऑनलाइन विवाह की अनुमति दी

कोच्चि (केरल), 23 दिसंबर केरल उच्च न्यायालय ने एक वकील जोड़े को ऑनलाइन विवाह की अनुमति दे दी क्योंकि दूल्हा ब्रिटेन में है और ओमीक्रोन से संबंधित यात्रा प्रतिबंध के कारण वह देश नहीं आ सकता।

वकील रिंटू थॉमस (25) और उनके मंगेतर अनंत कृष्णन हरिकुमारन नायर ने जब एक महीने से अधिक समय पहले शादी करने का फैसला किया, तो उन्होंने नहीं सोचा था कि कोरोना वायरस का नया स्वरूप ओमीक्रोन उनके विवाह में बाधा डाल सकता है।

नायर उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन में हैं। विवाह 23 दिसंबर को होने वाला था और उन्होंने 22 दिसंबर को भारत आने के लिए टिकट बुक किया था। लेकिन दुनिया भर में ओमीक्रोन के प्रकोप के कारण नायर यात्रा करने की स्थिति में नहीं हैं।

इन परिस्थितियों में थॉमस ने केरल राज्य और तिरुवनंतपुरम के मलयिंकीजू में उप-रजिस्ट्रार कार्यालय में विवाह अधिकारी को निर्देश देने का अनुरोध करते हुए उच्च न्यायालय का रुख किया, ताकि उन्हें डिजिटल तरीके से विवाह सम्पन्न करने की अनुमति मिल सके।

जोड़े को राहत प्रदान करते हुए न्यायमूर्ति एन नागरेश ने इस शर्त के साथ उनके विवाह को ऑनलाइन तरीके से करने की अनुमति दे दी कि विवाह में शामिल गवाह प्रत्यक्ष रूप से अधिकारी के समक्ष उपस्थित होंगे और ऑनलाइन नजर आ रहे दूसरे पक्ष के लोगों की पहचान करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Omicron hinders marriage of lawyer couple, Kerala High Court allows online marriage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे