पश्चिम बंगाल में Omicron का पहला केस, 7 साल का बच्चा संक्रमित, तेलंगाना पहुंचे दो विदेशी नागरिक पॉजिटिव
By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 15, 2021 15:33 IST2021-12-15T15:20:33+5:302021-12-15T15:33:38+5:30
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 है।
नई दिल्लीः पश्चिम बंगाल में ओमीक्रोन का पहला मामला आया सामने है। सात वर्षीय बच्चा कोरोना वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित मिला है। राज्य में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 62 है।
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में ओमीक्रो के पहले मामले की पुष्टि हुई। एक 7 वर्षीय बच्चा, जो अबू धाबी के रास्ते हैदराबाद से आया था। बच्चे के माता-पिता ने संक्रमण की जांच की गई है। दिल्ली और महाराष्ट्र में कई मामले आए हैं। सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में है।
The first case of #Omicron confirmed in West Bengal’s Murshidabad district. A 7-year-old child, who arrived from Hyderabad via Abu Dhabi, has tested positive for the variant. The child's parents tested negative for the infection.
— ANI (@ANI) December 15, 2021
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंचे दो विदेशी नागरिक कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। तेलंगाना के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जी श्रीनिवास राव ने संवाददाताओं को बताया कि 12 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंची केन्या की 24 वर्षीय एक महिला के कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा सोमालिया का 23 वर्षीय एक युवक भी ओमीक्रोन से संक्रमित पाया गया है।
दोनों में इस रोग के कोई लक्षण नहीं हैं। दोनों के जांच के नमूनों को जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया था। गौरतलब है कि ओमीक्रोन स्वरूप को बेहद संक्रामक एवं घातक माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इसे लेकर चिंता जाहिर कर चुका है।