उमर खालिद पर हमले मामले में नया मोड़, दोनों आरोपियों ने नहीं किया आत्मसमर्पण

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: August 18, 2018 04:39 AM2018-08-18T04:39:40+5:302018-08-18T04:39:40+5:30

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर सोमवार (13 अगस्त) को दिल्ली स्थित कंस्टिट्यूशन क्लब के सामने हमले का दो युवकों ने जिम्मेदारी ली।

Omar Khalid's attack on the new twist, both the accused did not surrender | उमर खालिद पर हमले मामले में नया मोड़, दोनों आरोपियों ने नहीं किया आत्मसमर्पण

उमर खालिद पर हमले मामले में नया मोड़, दोनों आरोपियों ने नहीं किया आत्मसमर्पण

नई दिल्ली, 18 अगस्त: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्र उमर खालिद पर  सोमवार (13 अगस्त) को दिल्ली स्थित कंस्टिट्यूशन क्लब के सामने हमले का दो युवकों ने जिम्मेदारी ली। अब हमले की जिम्मेदारी लेने वाले दो लोगों ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण नहीं किया।

खबर के अनुसार हमले की जिम्मेदारी का दावा करते समय उन्होंने कहा था कि वे पंजाब के एक गांव में आत्मसमर्पण करेंगे।दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा की एक टीम सिख क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के गांव गई थी। दरवेश शाहपुर और नवीन दलाल ने इसी गांव में आत्मसमर्पण की बात कही थी।

वहीं, पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दोनों ने वहां आत्मसमर्पण नहीं किया और पिछले दो दिनों में उन्हें हरियाणा के झज्जर जिला स्थित उनके पैतृक गांव में नहीं देखा गया है। 

दिल्ली पुलिस को भी वीडियो मिल गया है और वो इसकी जाँच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के स्पेशल सीपी एमएम ओबराय ने द क्विंट से कहा कि पुलिस को "किसी ने ये वीडियो फॉरवर्ड किया है।" ओबराय ने कहा कि पुलिस की टीम मामले की जाँच कर रही है। ओबराय ने कहा कि इस मामले से जुड़ी हर लीड की जाँच करना पुलिस की जिम्मेदारी है। ओबराय ने कहा, "अभी तक हम किसी नतीजे पर नहीं पहुँचे हैं।"

दोनों युवकों ने अपने फेसबुक पेज पर एक वीडियो शेयर करके इस हमले की जिम्मेदारी ली है।  नवीन दलाल और दरवेश शाहपुर नामक इन युवकों ने इस वीडियो में दावा किया है कि वो ख़ुद ही पुलिस के हवाले कर देंगे। दोनों युवकों ने यह वीडियो 15 अगस्त को दोपहर में शेयर किया था। वीडियो में दोनों ने उमर खालिद पर हमले को "स्वतंत्रता दिवस का तोहफा" बताया है।

वीडियो शेयर करने वालों ने दी समर्पण की जगह

चार मिनट 30 सेकेण्ड के इस वीडियो में दोनों युवकों ने बताया है कि वो उमर खालिद से "भारत विरोधी" नारे लगाने की वजह से नाराज थे। इस वीडियो को अब तक पाँच हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इन युवकों ने "देशद्रोही उमर खालिद पर हमला" टाइटल से इस वीडियो को पोस्ट करते हुए इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करने की अपील की है। दोनों युवकों के फेसबुक प्रोफाइल पर दी गयी जानकारी के अनुसार इनमें से एक दरवेश ओला जींद के गऊ रक्षा दल का सदस्य है। नवीन दलाल ने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को गऊ रक्षा दल का अध्यक्ष बताया है।

हमले का जिम्मा लेने वालों ने वीडियो में कहा है कि "हम सर्वोच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं, भारत के संविधान का सम्मान करते हैं।" वीडियो में इन्कलाब जिंदाबाद, वंदे मातरम और भारत माता की जय का नारा लगाते हुए कहा कि वो हिरओम पंवार की कविता "हम शर्मिंदा हैं, भारत मुर्दाबाद बोलने वाले जिंदा हैं" से प्रेरित हुए थे। दोनों युवकों ने वीडियो में कहा है कि वो 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे क्रांतिकारी करतार सिंह सराभा के पैतृक घर पर आत्मसमर्पण करेंगे।

उमर खालिद पर कब और कैसे हुआ हमला

13 अगस्त को जेएनयू के छात्र उमर खारिद कंस्टिट्यूशन क्लब में आयोजित कार्यक्रम "फ्रीडम फ्रॉम फीयर" में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।

उमर खालिद ने मीडिया से बताया कि जब वो अपने कुछ साथियों के साथ क्लब के करीब चाय पी रहे थे तभी कुछ लोग आए और पीछे से उनपर हमला किया।

Web Title: Omar Khalid's attack on the new twist, both the accused did not surrender

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे