उमर अब्दुल्ला ने नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए कोबरा कमांडो की सुरक्षित वापसी की कामना की
By भाषा | Updated: April 8, 2021 14:08 IST2021-04-08T14:08:16+5:302021-04-08T14:08:16+5:30

उमर अब्दुल्ला ने नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए कोबरा कमांडो की सुरक्षित वापसी की कामना की
श्रीनगर, आठ अप्रैल नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह नक्सलियों द्वारा बंधक बनाए गए एक कोबरा कमांडो की सुरक्षित वापसी की कामना कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों पर हमला कर नक्सलियों ने राकेश्वर सिंह मनहास को बंधक बना लिया था। इस हमले में 22 सुरक्षा कर्मियों की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी और कई कर्मी घायल हो गए थे।
अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘ कोबरा कमांडो राकेश सिंह मनहास के उनके परिवार के पास सुरक्षित लौटने की लगातार दुआ कर रहा हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।