ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में मुस्लिम और दलित वोट को लेकर बड़ा दावा किया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 24, 2023 05:44 PM2023-05-24T17:44:26+5:302023-05-24T17:46:23+5:30

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान आया है। ओपी राजभर ने कहा है कि यूपी में मिलकर लड़ने से जीत का इतिहास बनेगा। अलग-अलग लड़ने पर हारने का इतिहास बनेगा। मायावती, अखिलेश, नीतीश और सोनिया गांधी के मंच से बुलावा आने पर हम हाजिर हो जाएंगे।

Om Prakash Rajbhar made a big claim about Muslim and Dalit votes in UP said this about Akhilesh Yadav | ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में मुस्लिम और दलित वोट को लेकर बड़ा दावा किया, अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर

Highlightsसुभासपा का वोटर कहीं नहीं जाएगा - ओपी राजभर अखिलेश यादव बिना वोट वाले नेता के पास घूम रहे हैं - ओपी राजभर यूपी की राजनीति में कांग्रेस के आने से बड़ा प्लेटफॉर्म होगा - ओपी राजभर

लखनऊ: साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए अभी से विपक्ष को एकजुट करने की कोशिशें जारी हैं। विपक्ष की सबसे बड़ी चुनौती सबसे ज्यादा सीटों वाले राज्य उत्तर प्रदेश को लेकर है। यूपी में बीजेपी की मजबूत पकड़ है। यहां सबसे बड़ी समस्या सपा और कांग्रेस को एक साथ लाना है। दोनों ही पार्टियों का राज्य में बड़ा जनाधार है लेकिन अलग-अलग लड़ने पर भाजपा को हराना मुश्किल है।

इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर का बड़ा बयान आया है। ओपी राजभर ने कहा, "यूपी का मुसलमान बंटा हुआ है। कांग्रेस, सपा, बसपा और जदयू के एक साथ आने पर अच्छे नतीजों की उम्मीद है। जयंत चौधरी की कांग्रेस और सपा को एकजुट करने की कोशिश अच्छी है। यूपी में मिलकर लड़ने से जीत का इतिहास बनेगा। अलग-अलग लड़ने पर हारने का इतिहास बनेगा। मायावती, अखिलेश, नीतीश और सोनिया गांधी के मंच से बुलावा आने पर हम हाजिर हो जाएंगे।" 

बीजेपी ने राजभर वोटों को अपने साथ जोड़ने के लिए ओपी राजभर के समाज से ही आने वाले अनिल राजभर को मंत्री बनाया। अनिल राजभर का बलिया में जल्द ही एक कार्यक्रम होने वाला है। सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने इस पर निशाना साधते हुए कहा, "जनता के बीच जाकर सभी पार्टियों को अपने साथ जोड़ने का अधिकार है। पूर्वांचल में बीजेपी अभियान चलाकर देख चुकी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मंत्रियों ने सभाएं की। गाजीपुर में प्रधानमंत्री को भी उतारा गया लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। शादी अनुदान, जॉब कार्ड, नौकरी के नाम पर लोगों को बुलाया जा रहा है।"

ओपी राजभर ने आगे कहा कि अनिल राजभर अच्छा कर रहे हैं। मालिक के आदेश का पालन नौकर करेगा। लेकिन सुभासपा का वोटर कहीं नहीं जाएगा। अखिलेश यादव की दूसरे राज्यों के नेताओं से मुलाकात पर कटाक्ष करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने कहा, "अखिलेश यादव ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव को यूपी में लाकर कितने वोट दिला पाएंगे। यूपी में वोट मायावती के पास है। ओम प्रकाश, जयंत चौधरी, संजय निषाद और अनुप्रिया पटेल के पास है। अखिलेश यादव बिना वोट वाले नेता के पास घूम रहे हैं। यूपी की राजनीति में कांग्रेस के आने से बड़ा प्लेटफॉर्म होगा। कई राज्यों में कांग्रेस की सरकार है। बसपा की भी ताकत दिखेगी। अलग अलग राज्यों से लोगों के आने पर मुसलमान और दलित का वोट राष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होगा।"

Web Title: Om Prakash Rajbhar made a big claim about Muslim and Dalit votes in UP said this about Akhilesh Yadav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे