योगी आदित्यनाथ के मंत्री के घर लोगों ने फेंके अंडे और टमाटर, इस बयान से हैं नाराज
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 29, 2018 09:12 IST2018-04-29T09:12:59+5:302018-04-29T09:12:59+5:30
इस मामले में पुलिस दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

योगी आदित्यनाथ के मंत्री के घर लोगों ने फेंके अंडे और टमाटर, इस बयान से हैं नाराज
लखनऊ, 28 अप्रैलः उत्तर प्रदेश के मंत्री ओम प्रकाश राजभर के उस बयान के खिलाफ कुछ लोगों ने आज उनके सरकारी आवास पर टमाटर और अंडे फेंके, जिसमें उन्होंने कहा था कि यादव और राजपूत समाज के लोग सबसे अधिक शराब पीते हैं।' राजभर के बयान के विरोध में हजरतगंज इलाके में स्थित उनके सरकारी आवास पर लाल टोपी पहने कुछ युवक पहुंचे और उनके नाम की प्लेट तोड़ दी तथा उनके घर पर टमाटर और अंडे फेंके। ये युवक राजभर के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे थे। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी ओपी राजभर को निशाने पर लिया। उन्होंने ट्वीट किया, 'केवल शराब ही क्यों गांजा-चिलम, ताड़ी, तम्बाकू, चरस, अफ़ीम की पुड़िया और अहंकार के ख़िलाफ़ भी आंदोलन होने चाहिए... ये नशे भी तो आजकल ख़ूब चल रहे हैं। नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं।'
केवल शराब ही क्यों गांजा-चिलम, ताड़ी, तम्बाकू, चरस, अफ़ीम की पुड़िया और अहंकार के ख़िलाफ़ भी आंदोलन होने चाहिए... ये नशे भी तो आजकल ख़ूब चल रहे हैं. नशा लोग करते हैं, कोई जाति नहीं. pic.twitter.com/5NaOW4gLHL
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 28, 2018
गौरतलब है कि कल वाराणसी में शराबबंदी के समर्थन की मांग पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा था, 'शराब तो सब पीते हैं पर यादव और राजपूत सबसे ज्यादा पीते हैं।'
PTI Bhasha Inputs