मायावती को बनाया जाए पीएम चेहरा, राजभर की विपक्ष को नसीहत- अगर ऐसा नहीं हुआ तो ममता आ जाएं, केसीआर या फिर लालू यूपी में...
By अनिल शर्मा | Updated: July 4, 2023 15:38 IST2023-07-04T15:18:11+5:302023-07-04T15:38:05+5:30
राजभर ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं। 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए।

मायावती को बनाया जाए पीएम चेहरा, राजभर की विपक्ष को नसीहत- अगर ऐसा नहीं हुआ तो ममता आ जाएं, केसीआर या फिर लालू यूपी में...
लखनऊः 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को पटखनी देने के लिए तमाम क्षेत्रीय और राष्ट्रीय पार्टियां बैठकें कर रही हैं, वहीं इस बीच सुहेलवेद भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि विपक्ष को मायावती को मना कर साथ लाना चाहिए।
राजभर ने कहा कि बसपा प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं। 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई भी आ जाए..यूपी में कोई मतलब नहीं है।
#WATCH BSP प्रमुख मायावती कुशल शासक रही हैं 13 प्रांतों में उनकी पार्टी का जनाधार है और देश में वे एक बड़ा चेहरा है। विपक्ष को मायावती को प्रधानमंत्री का चेहरा मानकर उनको मना लेना चाहिए। जब तक उनको साथ नहीं लेंगे तब तक यहां (यूपी) चाहे ममता बनर्जी, केसीआर, लालू यादव या चाहे कोई… pic.twitter.com/tfS4LI1ckJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि मतलब अगर है तो पश्चिम में जयंत चौधरी, पूर्व में ओम प्रकाश राजभर और पूरे प्रदेश में 80% लोकसभा सीट का मतलब है तो बहुजन समाज पार्टी से है इन तीनों के बगैर विपक्षी एकता बेकार है। इस दौरान राजभर ने अखिलेश यादव को भी नसीहत दी।
उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव को चुनाव जीतना है तो जयंत चौधरी,ओम प्रकाश राजभर और मायावती को साथ लेकर लड़ेंगे तभी सफलता मिलेगी वरना नहीं मिलेगी। इन तीनों को बगैर विपक्षी एकता बिखरी हुई है। सुभासपा प्रमुख ने कहा कि अकेले सपा का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है।