लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा- गहलोत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विचाराधीन

By भाषा | Published: February 11, 2020 06:11 PM2020-02-11T18:11:46+5:302020-02-11T18:11:46+5:30

कांग्रेस के ही गौरव गोगोई ने कहा कि संसद में एससी, एसटी आरक्षण मुद्दे पर गुमराह किया गया है और अदालत के फैसले को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। 

Om Birla said Privilege Motion Against Thaawarchand Gehlot Under Consideration | लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने कहा- गहलोत के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव विचाराधीन

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला।

Highlightsसोमवार को नियुक्ति एवं पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को लेकर दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया था।

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने मंगलवार को कहा कि आरक्षण मुद्दे पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत के बयान के खिलाफ कांग्रेस का विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव उनके विचाराधीन है। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे विशेषाधिकार हनन की सूचना प्राप्त हुई है । यह सूचना मेरे विचाराधीन है । ’’ इससे पहले, सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि एससी, एसटी आरक्षण मुद्दे पर सत्ता पक्ष से आया बयान गुमराह करने वाला है । 

कांग्रेस के ही गौरव गोगोई ने कहा कि संसद में एससी, एसटी आरक्षण मुद्दे पर गुमराह किया गया है और अदालत के फैसले को गलत ढंग से प्रस्तुत किया गया है। इसलिये हमने विशेषाधिकार हनन की सूचना दी है । सोमवार को भी कांग्रेस ने गहलोत पर लोकसभा को आरक्षण के मुद्दे पर गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा था कि वह उनके खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लायेगी। 

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत ने सोमवार को संसद के दोनों सदनों दिए बयान में उच्चतम न्यायालय के फैसले के संदभ में कहा था कि, ‘‘ इसको ध्यान में रखते सरकार इस पर उच्च स्तरीय विचार कर रही है। इस मामले में न तो भारत सरकार को पक्षकार बनाया गया और न ही भारत सरकार से शपथ पत्र मांगा गया। ’’ 

सोमवार को नियुक्ति एवं पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर उच्चतम न्यायालय के एक फैसले को लेकर दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सदस्यों ने हंगामा किया था। इसके बाद गहलोत का बयान हुआ था। उच्चतम न्यायालय ने सात फरवरी को दिये अपने एक फैसले में कहा कि पदोन्न्ति में आरक्षण मौलिक अधिकार नहीं है। 

Web Title: Om Birla said Privilege Motion Against Thaawarchand Gehlot Under Consideration

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे