ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार छह दिन की पुलिस हिरासत में

By भाषा | Updated: May 23, 2021 20:11 IST2021-05-23T20:11:45+5:302021-05-23T20:11:45+5:30

Olympic medalist Sushil Kumar in six days police custody | ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार छह दिन की पुलिस हिरासत में

ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार छह दिन की पुलिस हिरासत में

नयी दिल्ली, 23 मई ओलंपिक पदक विजेता कुश्ती खिलाड़ी सुशील कुमार को छत्रसाल स्टेडियम में 23 वर्षीय पहलवान की मौत में कथित संलिप्तता के मामले में रविवार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।

अदालत के अंदर करीब 30 मिनट तक सवाल जवाब के बाद पुलिस ने सुशील से आगे की पूछताछ के लिए उसकी 12 दिन की हिरासत मांगी।

मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ​​ने कुमार को छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिसे रविवार को बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके से सह-आरोपी अजय के साथ गिरफ्तार किया गया था।

कुमार गिरफ्तारी से बच रहा था और लगभग तीन सप्ताह से फरार था।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, सुशील कुमार और उसके कुछ अन्य साथियों ने गत चार मई की रात में राष्ट्रीय राजधानी के छत्रसाल स्टेडियम परिसर में सागर धनखड़ और उसके दो मित्रों सोनू एवं अमित कुमार के साथ कथित रूप मारपीट की थी। सागर की बाद में मौत हो गई थी।

सुनवायी के दौरान राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे अतिरिक्त लोक अभियोजक अतुल श्रीवास्तव ने अदालत को बताया कि अपराध के पीछे की पूरी साजिश और मकसद का पता लगाने के लिए कुमार की हिरासत में पूछताछ की आवश्यकता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Olympic medalist Sushil Kumar in six days police custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे