वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
By भाषा | Updated: December 28, 2020 19:38 IST2020-12-28T19:38:55+5:302020-12-28T19:38:55+5:30

वृद्ध की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या
कौशांबी (उप्र), 28 दिसंबर कौशांबी जिले के पिपरी क्षेत्र में फार्म हाउस की रखवाली कर रहे एक वृद्ध की सोमवार को कुल्हाड़ी से काटकर कथित रूप से हत्या कर दी गई।
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी मोहम्मद यूनुस का गांव के बाहर ही एक फार्म हाउस है। मोहम्मद यूनुस मुंबई में रहते हैं। उनके गांव का ही मोहम्मद नाजिम (60) फार्म हाउस की देखभाल करता था। शाम लगभग पांच बजे अज्ञात हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर नाजिम की हत्या कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।