उत्तरप्रदेश के मऊ में खुदाई में मिले धातुओं के पुराने सिक्‍के और टूटी मूर्तियां

By भाषा | Updated: December 12, 2020 23:21 IST2020-12-12T23:21:08+5:302020-12-12T23:21:08+5:30

Old coins and broken sculptures of metals found in excavations at Mau, Uttar Pradesh | उत्तरप्रदेश के मऊ में खुदाई में मिले धातुओं के पुराने सिक्‍के और टूटी मूर्तियां

उत्तरप्रदेश के मऊ में खुदाई में मिले धातुओं के पुराने सिक्‍के और टूटी मूर्तियां

ऊ (उप्र) 12 दिसंबर मऊ जिले के मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र में शनिवार को ग्रामीणों द्वारा मिट्टी खुदाई के दौरान विभिन्न धातुओं के पुराने सिक्के, टूटी मूर्तियां व बर्तनों के अवशेष पाए गए,जिन्हें जिला प्रशासन द्वारा कब्ज़े में लेकर पुरातत्व विभाग को जांच के लिए सूचना दे दी गई है।

जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह बंसल ने बताया कि मोहम्मदाबाद गोहना तहसील क्षेत्र के गढ़वा गांव में ग्रामीणों द्वारा मिट्टी की खुदाई की जा रही थी तभी अचानक अलग-अलग धातु के सिक्के पुराने बर्तन, मूर्ति आदि सामान मिले।

ग्रामीणों द्वारा उन सिक्कों को बटोर लिया गया जिसकी जानकारी जिला प्रशासन को मिलने पर तत्काल उक्त सामग्रियों को कब्ज़े में लिया गया और ग्रामीणों से सिक्कों को वापस लिया गया। इस दौरान कुल 128 सिक्के बरामद किए गए।

बंसल ने बताया कि प्रथमदृष्टया सभी वस्तुएँ 1500 से 2000 वर्ष पुराने प्रतीत हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पुरातत्व निदेशालय को सूचना दे दी गई है। फिलहाल उक्त स्थल को प्रशासन ने अपने कब्ज़े में ले लिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Old coins and broken sculptures of metals found in excavations at Mau, Uttar Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे