अधिकारी टीकाकरण के लिए स्थानीय निकाय और एनजीओ के साथ जुड़ें : अजित पवार

By भाषा | Updated: December 11, 2021 18:41 IST2021-12-11T18:41:36+5:302021-12-11T18:41:36+5:30

Officials should join local bodies and NGOs for vaccination: Ajit Pawar | अधिकारी टीकाकरण के लिए स्थानीय निकाय और एनजीओ के साथ जुड़ें : अजित पवार

अधिकारी टीकाकरण के लिए स्थानीय निकाय और एनजीओ के साथ जुड़ें : अजित पवार

लातूर (महाराष्ट्र), 11 दिसंबर महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिया कि लातूर में कोविड-19 से बचाव के लिए जारी टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए स्थानीय निकायों,गैर सरकारी संगठनों (एनजीओ) और चीनी मिलों को जोड़ें। उनका यह निर्देश कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के फैलने के खतरे के बीच आया है।

लातूर जिले की वार्षिक योजना और पाबंदियों की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में पवार ने शत प्रतिशत टीकाकरण की जरूरत पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ कोरोना वायरस के नए स्वरूप से बढ़ते खतरे को देखते हुए अधिकतम लोगों को टीके की खुराक लेनी चाहिए। हालांकि, लातूर में अर्हता रखने वाले 75 प्रतिशत लोगों ने ही अबतक टीके की पहली खुराक ली है। इनकी तुलना में कुछ लोगों ने ही दूसरी खुराक ली है।’’

पवार ने अधिकारियों से कहा कि वे टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए स्थानीय निकायों, एनजीओ, चीनी मिलों और अन्य कंपनियों को अभियान में शामिल करें।

महाराष्ट्र के वित्तमंत्री का कार्यभार देख रहे पवार ने कहा कि महामारी से विकास कार्य प्रभावित हुए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officials should join local bodies and NGOs for vaccination: Ajit Pawar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे