कोविड विधवाओं और अनाथ हुए बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाएं अधिकारी : पटनायक

By भाषा | Updated: June 1, 2021 23:41 IST2021-06-01T23:41:33+5:302021-06-01T23:41:33+5:30

Officers should bring Kovid widows and orphaned children under the purview of social security scheme: Patnaik | कोविड विधवाओं और अनाथ हुए बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाएं अधिकारी : पटनायक

कोविड विधवाओं और अनाथ हुए बच्चों को सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाएं अधिकारी : पटनायक

भुवनेश्वर, एक जून ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को अधिकारियों से उन महिलाओं और बच्चों की तलाश करने तथा उन्हें सामाजिक कल्याण योजना के दायरे में लाने को कहा, जिनके पतियों एवं माता-पिता की मौत प्रदेश में कोविड की वजह से हो गयी है।

प्रदेश में जारी महामारी की स्थिति की समीक्षा करते हुए पटनायक ने अधिकारियों से कहा कि कोविड से मरने वाले लोगों की विधवाओं एवं अपने माता-पिता को गंवाने वाले बच्चों को मधु बाबू पेंशन योजना जैसी सामाजिक सुरक्षा योजना के दायरे में लाया जाए।

इसी प्रकार उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया कि योजना के सभी लाभार्थियों को तीन महीने की पेंशन का अग्रिम भुगतान किया जाए।

गौरतलब है कि ओडिशा में महामारी से अब तक 2,791 लोगों की मौत हो चुकी है और कुल 7,73,732 संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 6,80,932 संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Officers should bring Kovid widows and orphaned children under the purview of social security scheme: Patnaik

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे