भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में खुलने के पहले दिन 43 लाख रुपये का आया चढ़ावा

By भाषा | Published: June 13, 2020 04:46 AM2020-06-13T04:46:24+5:302020-06-13T04:46:24+5:30

बृहस्पतिवार को मंदिर के फिर से खुलने पर मात्र सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई।

Offering of Rs 43 lakh on the first day of opening in Lord Venkateswara temple | भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में खुलने के पहले दिन 43 लाख रुपये का आया चढ़ावा

तिरुपति मंदिर (फाइल फोटो)

Highlightsकोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए मंदिर में प्रवेश की संख्या सीमा भविष्य में भी जारी रहेगी।मंदिर अधिकारी ने बताया कि हुंडी (दान पेटी) से सोना और चांदी के चढ़ावे के अलावा 43 लाख रुपये नकद भी निकले। पूजा के लिए प्रवेश के वास्ते लिये गए 300 रुपये के प्रवेश टिकट से मंदिर प्रशासन को करीब नौ लाख रुपये प्राप्त हुए।

तिरुपतिकोविड-19 महामारी के चलते 80 दिन से अधिक के लॉकडाउन के बाद तिरुमला में पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर का प्रसिद्ध मंदिर 11 जून को फिर से खुल गया और मंदिर के खुलने के पहले दिन मंदिर की पवित्र हुंडी में श्रद्धालुओं से 43 लाख रुपये का चढ़ावा आया। यह जानकारी मंदिर के एक अधिकारी ने दी।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को मंदिर के फिर से खुलने पर मात्र सात हजार श्रद्धालुओं को दर्शन की अनुमति दी गई और कोविड-19 महामारी को ध्यान में रखते हुए यह सीमा भविष्य में भी जारी रहेगी। अधिकारी ने पीटीआई से कहा कि हुंडी (दान पेटी) को शुक्रवार को खोला गया और उसमें 11 जून को श्रद्धालुओं के चढ़ावे को निकाला गया।

अधिकारी ने बताया कि हुंडी से सोना और चांदी के चढ़ावे के अलावा 43 लाख रुपये नकद भी निकले। उन्होंने कहा कि इस बीच दिन के दौरान पूजा के लिए प्रवेश के वास्ते लिये गए 300 रुपये के प्रवेश टिकट से करीब नौ लाख रुपये प्राप्त हुए। ये टिकट श्रद्धालुओं द्वारा पूरे देश से आनलाइन लिये गए। ये टिकट अधिकतर आंध्र प्रदेश से लिये गए थे।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन से पहले हुंडी से प्रतिदिन 2.5 करोड़ से 3.5 करोड़ रुपये निकलते थे। टीटीडी बोर्ड ने गत फरवरी में अपनी विशेष बैठक में मंदिर बजट प्रस्तावों को मंजूरी दी थी जो कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए करीब 3310 करोड़ रुपये के थे।

इसमें से 1351 करोड़ रुपये श्रद्धालुओं के चढ़ावे से मिलने का अनुमान जताया गया था। अधिकारी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते उत्पन्न अभूतपूर्व स्थिति के चलते मंदिर को 500 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। 

Web Title: Offering of Rs 43 lakh on the first day of opening in Lord Venkateswara temple

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे