नागालैंड में ‘ऑफ-रोड’ पर्यटन से सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की संभावना

By भाषा | Published: November 28, 2021 02:19 PM2021-11-28T14:19:42+5:302021-11-28T14:19:42+5:30

'Off-Road' tourism in Nagaland likely to generate revenue of Rs 100 crore annually | नागालैंड में ‘ऑफ-रोड’ पर्यटन से सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की संभावना

नागालैंड में ‘ऑफ-रोड’ पर्यटन से सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न होने की संभावना

(अनन्या सेनगुप्ता)

कोहिमा (नगालैंड), 28 नवंबर अमेरिका के साउथ डकोटा राज्य के एक शहर स्टर्गिस ने नगालैंड सरकार को राज्य के ऊबड़-खाबड़, पथरीले इलाकों और खराब सड़कों का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करने और उन्हें ‘ऑफ-रोडिंग बिजनेस मॉडल’ में बदलने के लिए प्रेरित किया। अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के धरातल पर उतरने से 100 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व उत्पन्न होने की संभावना है।

अपने ऊबड़-खाबड़, पथरीले इलाकों को अवसर में बदलते हुए राज्य सरकार ने ‘ऑफ-रोडिंग’ को बढ़ावा देने के लिए एक योजना तैयार की है। ‘ऑफ-रोडिंग’ एक ऐसी गतिविधि है जिसमें रेत, बजरी जैसी सामग्री से बनी पथरीली सड़कों, नदी के तट, चट्टानों वाले दुर्गम इलाकों और अन्य प्राकृतिक भूभाग पर वाहन चलाना या सवारी करना शामिल है।

नगालैंड सरकार में आयुक्त और पर्यटन सचिव आई किटो झिमोमी ने कोहिमा में आयोजित होने वाले ‘अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ से इतर कहा, ‘‘हम नगालैंड को दुनिया की ‘ऑफ-रोड’ राजधानी बनाना चाहते हैं। अमेरिका का एक शहर स्टर्गिस, 80 करोड़ अमेरिकी डॉलर का राजस्व उत्पन्न करता है और 10 दिवसीय मोटरसाइकिल उत्सव के माध्यम से 10,000 लोगों की आजीविका को बनाए रखता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम यहां भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। हमारे पास ‘ऑफ-रोडिंग’ के लिए अच्छी सड़कें हैं और बुनियादी ढांचे के मामले में वस्तुतः किसी निवेश की आवश्यकता नहीं है। हमें केवल गांवों में क्षमता निर्माण करने की आवश्यकता है। योजना के शुरू होने पर इसमें सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करने की क्षमता है।’’

झिमोमी ने कहा कि इस अवधारणा को मूर्त रूप देने के लिए गूगल के साथ गठजोड़ में काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के 13 जिलों में से प्रत्येक के लिए लगभग 10 ऐसे सर्किट बनाने का विचार है।

नगालैंड वर्तमान में पर्यटन मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मार्ट’ के नौवें संस्करण की मेजबानी कर रहा है। नगालैंड में 2016 में हॉर्नबिल महोत्सव के दौरान 1.12 लाख से अधिक पर्यटक आए। वर्ष 2019 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 3,015 विदेशियों सहित 2.82 लाख लोग राज्य आए।

देश में कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बीच पिछले साल डिजिटल तरीके से कार्यक्रम का आयोजन हुआ था। इस साल कार्यक्रम का आयोजन एक दिसंबर से शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'Off-Road' tourism in Nagaland likely to generate revenue of Rs 100 crore annually

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे