भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर दिखेगी ओडिशा की कला, संस्कृति की झलक

By भाषा | Updated: September 24, 2019 13:26 IST2019-09-24T13:26:24+5:302019-09-24T13:26:24+5:30

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) और राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) के बीच इस संबंध में सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। ट्रेन के बाहरी हिस्से पर अच्छी गुणवत्ता की वाइनल शीट लगाने के कार्य को नाल्को प्रायोजित करेगा।

Odisha's art, culture will be seen on Bhubaneswar-New Delhi Rajdhani Express | भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर दिखेगी ओडिशा की कला, संस्कृति की झलक

नाल्को विज्ञापन राजस्व के रूप में पूर्वी तटीय रेलवे को हर रैक के लिए एक करोड़ रुपए यानी कुल तीन करोड़ रुपए देगा।

Highlightsपूर्वी तटीय रेलवे-नाल्को के बीच इस संबंध में सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। ये डिजाइन ट्रेन के बाहर शीशे की खिड़कियों के बीच लगाए जाएंगे।

भुवनेश्वर से नयी दिल्ली के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस के माध्यम से ओडिशा की कला, संस्कृति और विरासत को दर्शाया जाएगा और एक सार्वजनिक क्षेत्र की शीर्ष एल्युमिनियम कंपनी के विज्ञापन इस पर प्रदर्शित किए जाएंगे।

पूर्वी तटीय रेलवे (ईसीओआर) और राष्ट्रीय एल्युमिनियम कंपनी (नाल्को) के बीच इस संबंध में सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। ट्रेन के बाहरी हिस्से पर अच्छी गुणवत्ता की वाइनल शीट लगाने के कार्य को नाल्को प्रायोजित करेगा।

ट्रेन को राज्य की नृत्य कलाओं, पुरातत्व स्मारकों और वनस्पतियों एवं जीवों के चित्रों से सजाया जाएगा। ये डिजाइन ट्रेन के बाहर शीशे की खिड़कियों के बीच लगाए जाएंगे। इसके अलावा शीर्ष पर और नीचे दो पट्टियां लगाई जाएंगी जो ‘पट्टचित्र’ प्रारूप में विभिन्न डिजाइन को पेश करेंगी।

पूर्वी तटीय रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक अजय बेहरा ने कहा, ‘‘यह राज्य में पर्यटन और पारंपरिक कला को बढ़ावा देने में लाभकारी होगा।’’ ट्रेन के डिब्बों पर नाल्को के डिजाइन और लोगो भी दिखाए जाएंगे। राजधानी एक्सप्रेस के तीन रैक हैं और हर रैक में करीब 15 डिब्बे हैं।

नाल्को विज्ञापन राजस्व के रूप में पूर्वी तटीय रेलवे को हर रैक के लिए एक करोड़ रुपए यानी कुल तीन करोड़ रुपए देगा। अभिनेत्री नंदिता दास, गायक प्रफुल्ला कार, नर्तकी इलियाना सीतारिष्टी और मूर्तिकार सुदर्शन साहू समेत कई जानी मानी हस्तियों ने इन प्रयासों की सराहना की है। 

Web Title: Odisha's art, culture will be seen on Bhubaneswar-New Delhi Rajdhani Express

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे