ओडिशा: पीएम मोदी के दौरे बाद भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर फेंके गए दो बम

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 26, 2018 23:00 IST2018-05-26T22:54:23+5:302018-05-26T23:00:11+5:30

ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बम फेंकने वाले ये युवक कौन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के चार साल होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ऑफिस पुहंचे थे।

Odisha: Two bombs hurled outside BJP office in Bhubaneswar after PM Modi's visit | ओडिशा: पीएम मोदी के दौरे बाद भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर फेंके गए दो बम

ओडिशा: पीएम मोदी के दौरे बाद भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर फेंके गए दो बम

भुवनेश्वर, 26 मई। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बम फेंकने वाले ये युवक कौन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के चार साल होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ऑफिस पुहंचे थे। वहीं इससे कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पूरे होने उपलक्ष्य में ओडिशा के कटक से देश को संबोधित किया था।



ताजा जानकारी के मुताबिक, ओडिशा से देश को संबोधित करने के कुछ देर बाद राजधानी भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यालय पर दो बम फेंककर हमला किया गया है। हांलाकि इसमें गनीमत यह रही कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की सभा के लिए कटक में थे जिसके चलते इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान विश्वजीत मलिक और पिनाक महंती के रूप में की गई है। हांलाकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ये हमला किस के इशारे पर किया गया है। 

Web Title: Odisha: Two bombs hurled outside BJP office in Bhubaneswar after PM Modi's visit

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे