ओडिशा: पीएम मोदी के दौरे बाद भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर फेंके गए दो बम
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: May 26, 2018 23:00 IST2018-05-26T22:54:23+5:302018-05-26T23:00:11+5:30
ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बम फेंकने वाले ये युवक कौन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के चार साल होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ऑफिस पुहंचे थे।

ओडिशा: पीएम मोदी के दौरे बाद भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर फेंके गए दो बम
भुवनेश्वर, 26 मई। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर स्थित बीजेपी ऑफिस के बाहर बम फेंकने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हांलाकि अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि बम फेंकने वाले ये युवक कौन है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ये घटना उस समय हुई जब केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान मोदी सरकार के चार साल होने के उपलक्ष्य में बीजेपी ऑफिस पुहंचे थे। वहीं इससे कुछ देर पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चार साल पूरे होने उपलक्ष्य में ओडिशा के कटक से देश को संबोधित किया था।
Two people have been detained by police for allegedly hurling bombs at BJP state party office in Bhubaneswar.Police says, 'The interrogation is on-going & we'll find the exact motive soon.'.Union Minister Dharmendra Pradhan also visited the party office after the incident.#Odishapic.twitter.com/P6GSMrTEDX
— ANI (@ANI) May 26, 2018
ताजा जानकारी के मुताबिक, ओडिशा से देश को संबोधित करने के कुछ देर बाद राजधानी भुवनेश्वर में बीजेपी कार्यालय पर दो बम फेंककर हमला किया गया है। हांलाकि इसमें गनीमत यह रही कि पीएम मोदी के कार्यक्रम के चलते पार्टी के नेता और कार्यकर्ता प्रधानमंत्री की सभा के लिए कटक में थे जिसके चलते इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
वहीं पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पकड़े गए आरोपी की पहचान विश्वजीत मलिक और पिनाक महंती के रूप में की गई है। हांलाकि ये अब तक साफ नहीं हो पाया है कि ये हमला किस के इशारे पर किया गया है।