ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: कई ट्रेनें हुईं रद्द और डायवर्ट, यहां चेक करें ट्रेनों की लिस्ट

By मनाली रस्तोगी | Published: June 3, 2023 10:05 AM2023-06-03T10:05:00+5:302023-06-03T10:23:57+5:30

शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए।

Odisha train derailment Several trains cancelled diverted Checklist | ओडिशा ट्रेन दुर्घटना: कई ट्रेनें हुईं रद्द और डायवर्ट, यहां चेक करें ट्रेनों की लिस्ट

(फोटो क्रेडिट- ANI)

Highlightsओडिशा में ट्रेन हादसे में 200 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है।हादसे की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया।

नई दिल्ली: ओडिशा में ट्रेन हादसे में 200 से अधिक यात्रियों की मौत हो गई है। इस हादसे की वजह से कई ट्रेनें कैंसिल हो गई हैं, जबकि कई ट्रेनों को डाइवर्ट कर दिया गया है। शुक्रवार को बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और एक मालगाड़ी की टक्कर में कम से कम 233 लोगों की मौत हो गई और लगभग 900 लोग घायल हो गए।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ओडिशा के बालासोर में शनिवार को उस स्थल का दौरा किया, जहां शुक्रवार को भीषण रेल दुर्घटना हुई थी। वैष्णव ने कहा कि अब मुख्य रूप से राहत एवं बचाव अभियान पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि दक्षिण-पूर्व सर्कल के रेलवे सुरक्षा आयुक्त ओडिशा में हुए रेल हादसे की जांच करेंगे। 

वैष्णव ने कहा कि यह हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता रेलवे सुरक्षा आयुक्त के रिपोर्ट जमा करने के बाद ही चल पाएगा। यह भीषण हादसा कोलकाता से करीब 250 किलोमीटर दक्षिण में बालासोर जिले के बाहानगा बाजार स्टेशन के पास शुक्रवार शाम करीब सात बजे हुआ।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द:

18044 भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस, 20890 तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस, 12551 बैंगलोर-कामाख्या एसी एसएफ एक्सप्रेस, 12864 बैंगलोर-हावड़ा एक्सप्रेस, 12253 बैंगलोर-भागलपुर अंगा एक्सप्रेस, 08411 बालासोर-भुवनेश्वर, 08415/08416 जेनापुर-पुरी-जेनापुर दोनों दिशाओं से और 08439 पुरी-पटना स्पेशल।

इन ट्रेनों को किया गया डाइवर्ट:

12246 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस 2 जून 2023 को बेंगलुरु से वाया नारज-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुआ चलेगी। 12503 बंगलौर-अगरतला एक्सप्रेस 2 जून 2023 को बेंगलुरू से वाया विजयनगरम-टिटिलागर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। 

12864 बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस 2 जून 2023 को बेंगलुरु से नारज-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। 18048 वास्कोडा गामा-शालीमार 2 जून 2023 को वास्कोडा गामा से कटक-अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा होकर चलेगी। 

15630 सिलघाट टाउन-तांबरम नागांव एक्सप्रेस 2 जून 2023 को सिलघाट टाउन से झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक होकर चलेगी। 07029 अगरतला-सिकंदराबाद स्पेशल अगरतला से 2 जून, 2023 को झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक होकर चलेगी।

12664 तिरुचिरापल्ली -HWH हावड़ा एक्सप्रेस 2 जून, 2023 को तिरुचिरापल्ली से, विजयनगरम-टिटिलागढ़-झारसुगुड़ा के माध्यम से चलेगी।

15630 सिलघाट-तांबरम एक्सप्रेस, 2 जून, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा, आसनसोल-चांडिल-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक के रास्ते परिवर्तित मार्ग पर चलेगी।

07029 अगरतला-सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 2 जून, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा परिवर्तित मार्ग पर भट्टानगर-खड़गपुर-टाटानगर-झारसुगुड़ा-संबलपुर सिटी-अंगुल-कटक होकर चलेगी।

08415 जलेश्वर-पुरी स्पेशल, 3 जून, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा भद्रक से शुरू होगी।

12704 सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस, 2 जून, 2023 को शुरू होने वाली यात्रा भुवनेश्वर में समाप्त होगी।

 

12704 सिकंदराबाद-हावड़ा एक्सप्रेस 2 जून, 2023 को सिकंदराबाद से कटक तक चलेगी और कटक से हावड़ा तक रद्द रहेगी और 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 3 जून, 2023 को हैदराबाद से 3 घंटे के लिए रिशेड्यूल की जाएगी।

Web Title: Odisha train derailment Several trains cancelled diverted Checklist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे