ओडिशा ट्रेन हादसाः 200 मीटर दूर मार्केट तक पहुंची थी हादसे की आवाज, किसी का सिर तो किसी का हाथ-पैर नहीं था, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

By अनिल शर्मा | Updated: June 3, 2023 08:31 IST2023-06-03T08:19:45+5:302023-06-03T08:31:32+5:30

घायलों को ट्रेन से निकालने वाले एक स्थानीय ने कहा कि हम यहां से 200 मीटर दूर मार्केट में थे, दुर्घटना की आवाज आई तो हम यहां पहुंचे

Odisha train accident sound of the accident had reached the market 200 meters away a passenger described the horrific scene | ओडिशा ट्रेन हादसाः 200 मीटर दूर मार्केट तक पहुंची थी हादसे की आवाज, किसी का सिर तो किसी का हाथ-पैर नहीं था, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

ओडिशा ट्रेन हादसाः 200 मीटर दूर मार्केट तक पहुंची थी हादसे की आवाज, किसी का सिर तो किसी का हाथ-पैर नहीं था, चश्मदीदों ने बयां किया भयावह मंजर

Highlightsबचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी बालासोर पहुंच चुके हैं।

ओडिशा के बालासोर में दो यात्री ट्रेन और एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बचाव कर्मी फंसे लोगों को बचाने में लगे हैं। अब तक 900 लोगों के घायल होने की सूचना है, उनका इलाज चल रहा है। 233 लोगों के शव बरामद हुए हैं। हादस इतनी भीषण थी कि इसकी आवाज पास के मार्केट तक पहुंची थी।

घायलों को ट्रेन से निकालने वाले एक स्थानीय ने कहा कि हम यहां से 200 मीटर दूर मार्केट में थे, दुर्घटना की आवाज आई तो हम यहां पहुंचे। लोगों को अंदर से निकाला। वहीं हादसे के बारे में बताते हुए कोरोमंडल एक्सप्रेस के एक यात्री ने कहा, हम S5 बोगी में थे और जिस समय हादसा हुआ उस उस समय मैं सोया हुआ था... हमने देखा कि किसी का सिर, हाथ, पैर नहीं था... हमारी सीट के नीचे एक 2 साल का बच्चा था जो पूरी तरह से सुरक्षित है। बाद में हमने उसके परिवारिजन को बचाया।

यात्री ने कहा कि जब हादसा हुआ तो वह ट्रेन का पंखा पकड़कर बैठ गया। चारों तरफ बचाओ-बचाओं की आवाजें आ रही थीं। उसने कहा कि हम किस किस को बचाते। इसी दौरान पेंट्री कार में आग लग गई। उधर भागे तो उसमें कोई नहीं था। हमारी बुद्धि भी काम नहीं कर रही थी कि किसे बचाऊं। सब लोग इधर-उधर पड़े हुए थे। यात्री ने बताया कि ट्रेन से वह खुद ही बाहर निकले। उस वक्त कोई बचावकर्मियों की टीम वहां मौजूद नहीं थी।

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी बालासोर पहुंच चुके हैं। हादसे की तस्वीरें देखकर उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी दुर्घटना है। सभी दिवंगत आत्माओं के लिए हम प्रार्थना करते हैं।   उन्होंने कहा कि कल रात से रेलवे की टीम, NDRF, OSDRF बचाव कार्य में जुटी है। जिनके परिवार के सदस्यों की इस हादसे में मृत्यु हो गई, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। सरकार उन्हें हर संभव मदद करेगी।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे ने कल ही मुआवजे का ऐलान कर दिया था, जांच कमेटी का भी गठन किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा फायर सेवा की तरफ से यहां 20 गाड़ियां और 250 अधिकारी और कर्मी मौजूद हैं।  NDRF के वरिष्ठ कमांडेंट जैकब किस्पोट्टा ने ताजा जानकारी देते हुए कहा कि ओडिशा हमारी 6 टीम कल रात से यहां तैनात है। लगभग सभी जीवित लोगों को निकाल लिया गया है, अब शवों को निकाला जा रहा है, जल्द ही हम उन्हें भी निकाल लेंगे।

इस बीच केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कोलकाता की अपनी यात्रा बीच में ही छोड़ दी और ओडिशा के बालासोर के लिए रवाना हो गए। उनके कुछ घंटों में बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटनास्थल पर पहुंचने की उम्मीद है।

 

Web Title: Odisha train accident sound of the accident had reached the market 200 meters away a passenger described the horrific scene

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे