Train Accident: भाजपा आज नहीं मनाएगी वर्षगांठ कार्यक्रम, देश भर में होने वाले सभी कार्यक्रम किए स्थगित

By भाषा | Updated: June 3, 2023 09:36 IST2023-06-03T09:34:33+5:302023-06-03T09:36:55+5:30

केंद्र में भाजपा नीत सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पार्टी ने 30 मई से 30 जून के बीच देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है।

odisha Train Accident Balasore BJP will not celebrate the anniversary program today | Train Accident: भाजपा आज नहीं मनाएगी वर्षगांठ कार्यक्रम, देश भर में होने वाले सभी कार्यक्रम किए स्थगित

Train Accident: भाजपा आज नहीं मनाएगी वर्षगांठ कार्यक्रम, देश भर में होने वाले सभी कार्यक्रम किए स्थगित

Highlightsपार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस संबंध में ट्वीट किया और भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया। नड्डा ने कहा कि मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं।

नयी दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर शनिवार को निर्धारित कार्यक्रमों को ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के मद्देनजर स्थगित कर दिया है। इस भीषण ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है।

पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने इस संबंध में ट्वीट किया और भीषण हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा, ‘‘ओडिशा के बालासोर में कल शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है। मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं।’’

नड्डा ने कहा, ‘‘इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर पर आज होने वाले कार्यक्रमों के साथ-साथ देश भर में होने वाले अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया है।’’ उन्होंने हादसे में लोगों की मौत होने पर शोक प्रकट करते हुए कहा, ‘‘मैं परमपिता परमेश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं। ईश्वर मृत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। ओम शांति।’’

केंद्र में भाजपा नीत सरकार के नौ साल पूरे होने के अवसर पर पार्टी ने 30 मई से 30 जून के बीच देश भर में कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई है। ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े रेल हादसे में 233 यात्रियों की मौत हो गई है और 900 से अधिक यात्री घायल हुए हैं। 

Web Title: odisha Train Accident Balasore BJP will not celebrate the anniversary program today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे