ओडिशा : कुंए में गिरे जंगली भालू को बचाया गया
By भाषा | Updated: August 14, 2021 15:36 IST2021-08-14T15:36:35+5:302021-08-14T15:36:35+5:30

ओडिशा : कुंए में गिरे जंगली भालू को बचाया गया
बरहमपुर, 14 अगस्त ओडिशा के गंजम जिले में दिगापहाड़ी वन क्षेत्र के अंतर्गत 20 फुट गहरे कुएं से एक जंगली भालू को बचा लिया गया। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक बड़ाडंबुला गांव के कृषि क्षेत्र में स्थित एक कुंए से किसी जानवर की आवाज आने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना गांव के प्रधान को दी। प्रधान ने वन विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी।
वन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक जंगली भालू किसी नजदीकी जंगल से भाग कर आया और संभवत: कुंए में गिर गया।
दिगापहाड़ी वन क्षेत्र के प्रभारी कन्हू चरण पटनायक के मुताबिक दमकल और वन विभाग के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर शुक्रवार को जंगली भालू को कुंए से सुरक्षित निकाल लिया। एक पशु चिकित्सक को बुलाकर जंगली भालू का इलाज कराया गया और उसकी हालत ठीक है। उन्होंने कहा कि जल्द ही उसे नजदीक के जंगल में छोड़ दिया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।