ओडिशा: एसटीएफ ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, 10 बंदूकें जब्त

By भाषा | Updated: July 18, 2021 16:38 IST2021-07-18T16:38:59+5:302021-07-18T16:38:59+5:30

Odisha: STF arrested two people, seized 10 guns | ओडिशा: एसटीएफ ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, 10 बंदूकें जब्त

ओडिशा: एसटीएफ ने दो लोगों को किया गिरफ्तार, 10 बंदूकें जब्त

भुवनेश्वर, 18 जुलाई ओडिशा में अपराध शाखा के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने दो लोगों को कथित तौर पर हथियारों के अवैध कारोबार में शामिल रहने के मामले में गिरफ्तार किया है उनके पास से 10 बंदूकें जब्त की। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

एसटीफ के अधीक्षक तेजेश्वर पटेल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ ने नयागढ़ के बसंत मोहराना और खोर्धा कस्बे के कृष्ण चंद्र श्रीचंदन को अवैध हथियारों की बिक्री करते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया। जब्त हथियारों में पांच पिस्तौल/रिवॉल्वर, पांच एसबीएमएल बंदूकें, आठ कारतूस शामिल है।

उन्होंने बताया कि उनके पास एक मोटरसाइकिल और अन्य सामग्रियां भी जब्त की गई।

खोर्धा जिले के जनकिया पुलिस सीमा क्षेत्र के सीको गांव के समीप अवैध हथियारों की खरीद/बिक्री की खुफिया जानकारी के आधार पर एसटीएफ ने छापेमारी की। अधीक्षक ने बताया कि शस्त्र अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार लोगों पर मामला दर्ज किया गया। वे दूसरे जिलों में भी अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: STF arrested two people, seized 10 guns

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे