Odisha Rain Updates: कोरापुट में मूसलाधार बारिश, 168 मिमी बारिश दर्ज, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की, अलर्ट जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 20, 2023 06:05 PM2023-09-20T18:05:01+5:302023-09-20T18:06:03+5:30

Odisha Rain Updates: दक्षिण-पश्चिम मानसून के बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तथा कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश हुई।

Odisha Rain Updates Torrential rain in Koraput 168 mm rainfall recorded Meteorological Department expressed possibility heavy rain next 48 hours alert issued | Odisha Rain Updates: कोरापुट में मूसलाधार बारिश, 168 मिमी बारिश दर्ज, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की, अलर्ट जारी

file photo

Highlightsसबसे अधिक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई।सिमलिगुडा (103 मिमी) और जयपोर (100.8 मिमी) का स्थान रहा।तटीय और आंतरिक जिलों में भी अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।

Odisha Rain Updates: ओडिशा के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भारी बारिश हुई तथा मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। अधिकारियों ने बताया कि सक्रिय दक्षिण-पश्चिम मानसून के बीच बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण तथा कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश हुई।

उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में औसतन 23.7 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य से 242 फीसदी अधिक है। अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी भर गया है। पिछले 24 घंटों में कोरापुट जिले में मूसलाधार बारिश हुई है। शहर में सबसे अधिक 168 मिमी बारिश दर्ज की गई।

इसके अलावा नंदपुर (137 मिमी), सिमलिगुडा (103 मिमी) और जयपोर (100.8 मिमी) का स्थान रहा। एक अधिकारी ने बताया कि बारिश से जिले में सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य के दक्षिणी क्षेत्र के अलावा, कटक और भुवनेश्वर सहित तटीय और आंतरिक जिलों में भी अगले दो दिनों में मूसलाधार बारिश जारी रहेगी।

मौसम कार्यालय ने बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक कालाहांडी, कंधमाल, सोनपुर, बोलांगीर, बौध, संबलपुर, अंगुल, बारगढ़ और झारसुगुड़ा के लिये भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता भक्त रंजन मोहंते ने कहा कि फिलहाल बाढ़ का कोई खतरा नहीं है। उन्होंने कहा, हीराकुड बांध से अतिरिक्त पानी छोड़ा जा रहा है।

Web Title: Odisha Rain Updates Torrential rain in Koraput 168 mm rainfall recorded Meteorological Department expressed possibility heavy rain next 48 hours alert issued

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे