ओडिशा के राजनीतिक दलों ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से पंचायत चुनावों में शराब बंदी का आग्रह किया

By भाषा | Updated: November 6, 2021 21:15 IST2021-11-06T21:15:06+5:302021-11-06T21:15:06+5:30

Odisha political parties urge state election commissioner to ban liquor in panchayat elections | ओडिशा के राजनीतिक दलों ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से पंचायत चुनावों में शराब बंदी का आग्रह किया

ओडिशा के राजनीतिक दलों ने राज्य निर्वाचन आयुक्त से पंचायत चुनावों में शराब बंदी का आग्रह किया

भुवनेश्वर, छह नवंबर ओडिशा में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) ए पी पाढ़ी से 2022 की शुरुआत में संभावित पंचायत चुनावों को शराब से मुक्त रखने और प्रत्याशियों द्वारा चुनाव पर खर्च की सीमा को बढ़ाने का शनिवार को आग्रह किया।

प्रतिनिधियों ने यहां राज्य निर्वाचन आयुक्त (एसईसी) की ओर से बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान अपने विचार व्यक्त किए।

पाढ़ी ने कहा, “विभिन्न विचारधाराओं वाली सभी पार्टियों ने मतदान वाले दिन और उससे कम से कम सात दिन पहले शराब पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव दिया है। उनका मानना है कि शांतिपूर्ण चुनाव तभी हो सकते हैं, जब क्षेत्र शराब से मुक्त हों।”

त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था के लिए चुनाव अगले साल फरवरी या मार्च में होने की संभावना है। वर्तमान पंचायती राज निकायों का कार्यकाल फरवरी 2022 में समाप्त हो जाएगा।

पाढ़ी ने कहा कि प्रत्याशियों द्वारा चुनाव खर्च की सीमा पर भी विस्तार से चर्चा की गई।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा, “कई राजनीतिक दलों ने सरपंच और उम्मीदवारों के चुनावी खर्च को 80,000 रुपये से बढ़ाकर दो लाख रुपये और जिला परिषद उम्मीदवारों के लिए दो लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये करने का प्रस्ताव दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha political parties urge state election commissioner to ban liquor in panchayat elections

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे