ओडिशा पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की
By भाषा | Updated: March 14, 2021 20:03 IST2021-03-14T20:03:55+5:302021-03-14T20:03:55+5:30

ओडिशा पुलिस ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की
जाजपुर (ओडिशा), 14 मार्च ओडिशा पुलिस ने रविवार को जाजपुर जिले के मुकुंदपुर गांव में छापेमारी की कार्रवाई के दौरान बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि गांव में सुशांत कुमार बेहेरा नाम के व्यक्ति के घर में यह विस्फोटक सामग्री गैरकानूनी तरीके से रखी गई थी। बेहेरा को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जेनापुर पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार साहू ने बताया, ‘‘हमने 20 बैग अमोनियम नाइट्रेट के बरामद किए।’’
उन्होंने बताया कि रविवार दोपहर की गई कार्रवाई में 10 क्विंटल अमोनियम नाइट्रेट तथा 12.5 क्विंटल आईडियल पाउडर जैल बरामद की गई।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बेहेरा के पास विस्फोटक सामग्री को रखने या उनकी बिक्री करने संबंधी कोई वैध लाइसेंस नहीं है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा विस्फोटक पदार्थ कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच से संकेत मिले हैं कि वह संभवत: यह विस्फोटक सामग्री स्थानीय माफिया को गैरकानूनी खनन गतिविधियों के लिए उपलब्ध करवा रहा था।
उन्होंने बताया कि सामग्री के स्रोत का पता करने के लिए जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।