Odisha Panchayat Elections: फरवरी 2022 में चुनाव, 2.6 करोड़ से अधिक मतदाता, जानें सबकुछ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: December 14, 2021 16:00 IST2021-12-14T15:57:56+5:302021-12-14T16:00:12+5:30

Odisha Panchayat Elections: राज्य चुनाव आयोग ने भी महत्वपूर्ण चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पूरा हो गया है।

Odisha Panchayat Elections February 2022, 2-6 crore voters Polling 91913 wards, 6794 panchayats and 853 zilla parishads | Odisha Panchayat Elections: फरवरी 2022 में चुनाव, 2.6 करोड़ से अधिक मतदाता, जानें सबकुछ

6,794 पंचायतों और 853 जिला परिषदों के लिए 91,913 वार्डों में मतदान होगा।

Highlights2.6 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। चुनाव आयोग ने इसके लिए अन्य राज्यों से अतिरिक्त मतपेटियां मंगवाई हैं।

Odisha Panchayat Elections: ओडिशा में अगले साल फरवरी में होने वाले पंचायत चुनाव के साथ ग्रामीण इलाकों में राजनीतिक माहौल गर्म हो रहा है। राज्य के ग्रामीण इलाकों में प्रत्याशियों की सुगबुगाहट तेज हो गई है। स्थानीय विधायक के साथ जगह साझा कर रहे हैं। चुनाव परिणाम मतदान के एक दिन बाद घोषित किए जाएंगे।

 

कोई आश्चर्य नहीं, उम्मीदवारों ने पहले से ही विधायकों के आवास के बाहर कतार लगाना शुरू कर दिया है। मधुबन पंचायत के निवासी तपन पटनायक ने कहा, “हम उन उम्मीदवारों का चुनाव करेंगे जो हमारे गांव के विकास के लिए कुछ कर सकते हैं।” ओडिशा में अगले वर्ष फरवरी में तीन चरणों में पंचायत चुनाव होंगे।

राज्य चुनाव आयोग के सचिव रवींद्रनाथ साहू ने कहा कि  इस वर्ष कुल 91,913 मतपेटियों की आवश्यकता है। इसके लिए तेलंगाना से 10,000, पश्चिम बंगाल से 7,000 और ओडिशा लघु उद्योग से 16,000 बक्से की व्यवस्था की जा रही है। इस साल राज्य के 91,913 वार्डों और 7,694 पंचायतों में मतदान होगा।

साथ ही 853 जिला परिषद सदस्य भी चुने जाएंगे। इस बार 2,62,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चूंकि चुनाव फरवरी में होने की उम्मीद है, इसलिए चुनाव आयुक्त इस महीने के अंतिम सप्ताह में तारीख की घोषणा कर सकते हैं।

अधिकारी ने कहा कि संशोधित प्रावधानों के तहत अब मतगणना पंचायत स्तर की बजाय प्रखंड स्तर पर होगी। राज्य चुनाव आयोग के सचिव आर एन साहू ने संवाददाताओं से कहा, “हमने मतदाता सूची की संशोधन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अंतिम सूची पूरे राज्य में प्रकाशित की गई है। हालांकि, हम इसकी मुद्रित प्रति का इंतजार कर रहे हैं।''

Web Title: Odisha Panchayat Elections February 2022, 2-6 crore voters Polling 91913 wards, 6794 panchayats and 853 zilla parishads

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे