ओडिशा के मंत्री प्रताप जेना पड़े बीमार, ‘एयर एंबुलेंस’ से ले लाया गया भुवनेश्वर

By भाषा | Updated: October 31, 2021 17:14 IST2021-10-31T17:14:21+5:302021-10-31T17:14:21+5:30

Odisha minister Pratap Jena falls ill, brought by 'air ambulance' to Bhubaneswar | ओडिशा के मंत्री प्रताप जेना पड़े बीमार, ‘एयर एंबुलेंस’ से ले लाया गया भुवनेश्वर

ओडिशा के मंत्री प्रताप जेना पड़े बीमार, ‘एयर एंबुलेंस’ से ले लाया गया भुवनेश्वर

फूलबनी, 31 अक्टूबर ओडिशा के पंचायती राज मंत्री प्रताप जेना के रविवार को बीमार पड़ जाने के बाद उन्हें कंधमाल जिले के फूलबनी से ‘एयर एंबुलेंस’ से भुवनेश्वर ले जाया गया।

अतिरिक्त जिला चिकित्सा अधिकारी अभय पटनायक ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सुबह जेना को सांस लेने में तकलीफ होने पर शुरुआत में डॉक्टरों के एक दल ने उनका उपचार किया।

उन्होंने कहा कि मंत्री का रक्तचाप कम पाया गया, जिसके बाद चिकित्सा दल की सलाह पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए ढाई बजे ‘एयर एंबुलेंस’ से भुवनेश्वर ले जाया गया।

मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी राजेश्वरी पटनायक ने कहा, ‘‘ पंचायती राज मंत्री की हालत अब स्थिर है।’’

जेना कंधमाल जिले की चार दिनों की यात्रा पर थे और वह यहां सर्किट हाउस में ठहरे हुए थे। वह सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) के कंधमाल जिले के प्रभारी हैं। फूलबनी भुवनेश्वर से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha minister Pratap Jena falls ill, brought by 'air ambulance' to Bhubaneswar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे