ओडिशा: माओवादियों ने कई गांवों में धमकी भरे पोस्टर लगाए

By भाषा | Updated: December 1, 2021 01:17 IST2021-12-01T01:17:23+5:302021-12-01T01:17:23+5:30

Odisha: Maoists put up threatening posters in several villages | ओडिशा: माओवादियों ने कई गांवों में धमकी भरे पोस्टर लगाए

ओडिशा: माओवादियों ने कई गांवों में धमकी भरे पोस्टर लगाए

फूलबनी, 30 नवंबर ओडिशा में कंधमाल जिले के कई गांवों में मंगलवार को माओवादियों के पोस्टर देखे गए, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ये पोस्टर भाकपा (माओवादी) के कंधमाल-कालाहांडी-बौध-नयागढ़ (केकेबीएन) डिवीजन द्वारा लगाए जाने का दावा किया गया है।

अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) जी आर रहगबेंद्र ने कहा कि बल्लीगुडा ब्लॉक में बाराखमा, मिदियाकिया, बटागुडा और रेबिंगिया पंचायतों के अंतर्गत आने वाले गांवों के लोगों ने सुबह पोस्टर देखे। उन्होंने बताया कि हाथ से लिखे गए पोस्टरों में ग्रामीणों को जंगलों में नहीं जाने की चेतावनी दी गई क्योंकि कई जगहों पर बम और बारूदी सुरंगें लगाई गई हैं।

एसडीपीओ ने कहा कि पोस्टर में लोगों से तलाशी अभियान में तैनात सशस्त्र बलों के अलावा भांग के पौधों को नष्ट करने के लिए आने वाले पुलिस और आबकारी अधिकारियों के संयुक्त दस्ते पर हमला करने की ''अपील'' भी की गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha: Maoists put up threatening posters in several villages

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे